Close
खेलट्रेंडिंग

भारत ने 8वीं बार पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में हराया,भारत की 7 विकेट से जीत

नई दिल्ली – भारत और पाकिस्तान के बीच हुए महामुकाबले को भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को करारा हार दिया है। भारत पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान 191 रन पर ही ढेर हो गई। भारत ने पाकिस्तान को हराकर इस मुकाबले को जीत लिया है। भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 7 विकेट से जीता है। रोहित शर्मा ने 86 रन बनाया।

भारत ने 8वीं बार पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में हराया

इस मैच को टीम इंडिया ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया अंक तालिका में भी पहले स्थान पर पहुंच गई है। भारत की जीत में गेंदबाजों और रोहित शर्मा का अहम योगदान रहा। भारत ने लगातार 8वीं बार पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में हराया है। वहीं भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में पहली जीत का सपना पाकिस्तान का एक बार फिर से टूट गया। अब भारत 8-0 से आगे है।

रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी

रोहित और शुभमन गिल ने शुरुआती दो ओवरों में 22 रन बनाए। तीसरे ओवर में शाहीन शाह अफ़रीदी ने शुभमन गिल को आउट कर दिया। मैच में गिल ने 16 रन बनाकर आउट हुए।इसके बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने दूसरे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की। भारत को दूसरा झटका विराट कोहली के रूप में लगा। विराट मैच में 16 रन बनाकर आउट हो गए।हसन अली ने मोहम्मद नवाज के हाथों कोहली को कैच आउट कराया। रोहित शर्मा ने केवल 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। रोहित 86 रन बनाकर आउट हुए। शाहीन अफरीदी की गेंद पर इफ्तिखार अहमद ने रोहित की कैच ली।श्रेयस अय्यर ने 53 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, केएल राहुल 19 रन बना कर नाबाद रहे।

भारत की शानदार गेंदबाजी

मैच में भारत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 191 रन पर ऑल आउट कर दिया है। मैच में सिराज, बुमराह, हार्दिक, कुलदीप और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए।दो विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाने के बाद पाकिस्तान की टीम अच्छी स्थिति में दिख रही थी और लग रहा था कि टीम आसानी से 300 से ज्यादा रन बना लेगी। बाबर अर्धशतक बनाकर खेल रहे थे। वहीं, रिजवान भी क्रीज पर जम चुके थे। हालांकि सिराज ने एक बार फिर इस साझेदारी को तोड़ा और बाबर को आउट किया। यहीं पर पाकिस्तान की पारी पटरी से उतर गई। पाकिस्तान का तीसरा विकेट 155 रन पर गिरा और आधी टीम 166 के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी।कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया। जब वह 33वें ओवर में गेंदबाजी करने आये तो पाकिस्तान का स्कोर 162/3 था। वहीं, जब उनका ओवर खत्म हुआ तो पाकिस्तान का स्कोर 166/5 था। इसी ओवर में कुलदीप ने सउद शकील को विकेटों के सामने फंसाया और इफ्तिखार अहमद को बोल्ड कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान की टीम पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई। क्योंकि एक छोर पर ऑलराउंडर बल्लेबाजी करने आए थे।पाकिस्तान के 166 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद बुमराह ने विकेट लेने की जिम्मेदारी ली। उन्होंने पहले रिजवान और फिर शादाब खान को बोल्ड किया। पाकिस्तान ने 171 रनों पर सात विकेट खो दिए थे और पाकिस्तानी गेंदबाज़ बल्लेबाज़ी करने आए थे। यहां से पाकिस्तान के लिए 200 रन का स्कोर भी मुश्किल लग रहा था।

टीम इंडिया ने जीता मैच

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को जीत के लिए 50 ओवर में सिर्फ 192 रनों की जरूरत थी। भारत ने इस टारगेट को बड़ी आसानी से चेज कर लिया और सिर्फ 30.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 192 रन बना डाले। इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने भारत को दमदार शुरुआत दिलावाई। हालांकि गिल 11 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन रोहित शर्मा ने सिर्फ 63 गेंदों पर 86 रन बनाकर एक बार फिर से पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में एतिहासिक पारी खेल डाली। रोहित शर्मा के अलावा श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतक लगाया। अय्यर ने 62 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम को अपना अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 19 अक्टूबर को खेलना है।

Back to top button