Close
ट्रेंडिंगभारत

भारतीय वायु सेना में एक्सपेरिमेंट नहीं अब परमानेंट होंगी ‘महिला फाइटर पायलट’

नई दिल्ली – भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) ने महिला फाइटर पायलट (Women Fighter Pilot) को शामिल करने को लेकर बड़ा फैसला किया है. रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) के फैसले के मुताबिक भारतीय वायुसेना में महिला फाइटर पायलट एक्सपेरिमेंट (Experiment) नहीं बल्कि परमानेंट (Permanant) बेसिस पर शामिल होंगी. रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायुसेना में महिला लड़ाकू पायलटों को शामिल करने की प्रायोगिक योजना यानी एक्सपेरिमेंटल स्कीम को स्थायी योजना यानी परमानेंट योजना में बदलने का फैसला किया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा, ” यह भारत की ‘नारी शक्ति’ की क्षमता और महिला सशक्तिकरण के प्रति हमारे प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता का प्रमाण है.”

हाल ही में, अपने राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) परेड संबोधन में, पीएम नरेंद्र मोदी ने सशस्त्र बलों में महिलाओं की भूमिका पर सरकार के जोर को रेखांकित किया था। एक महत्वपूर्ण डेवलेपमेंट में रक्षा मंत्रालय ने जुलाई 2022 से राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में महिलाओं के प्रवेश को भी मंजूरी दी। संभावित महिला उम्मीदवारों के पहले बैच के लिए लिखित परीक्षा नवंबर 2021 में आयोजित की गई थी।

फ्लाइंग ऑफिसर अवनी चतुर्वेदी, फ्लाइंग ऑफिसर भावना कंठ और फ्लाइंग ऑफिसर मोहना सिंह जून 2016 में वायु सेना अकादमी, डुंडीगल में संयुक्त स्नातक परेड में लड़ाकू पायलट बनने वाली पहली महिला बनीं थीं।

Back to top button