Close
रूस यूक्रेन युद्धविश्व

जंग के पहले दिन यूक्रेन में 137 मौतें ! काफी तनाव का माहौल!

कीव, एजेंसी: रूस का हुआ यूक्रेन के साथ हुए जंग में पहले दिन 137 लोगों के मारे जाने चुके है I ये बात को ध्यान देना चाहिए, कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यूरोप में सबसे बड़ी सेना कार्रवाई के तहत यूक्रेन में रूस ने तीन तरफ से हमला बोल दिया हैं! इस बीच यूक्रेन ने गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र से तत्काल UNSC की बैठक बुलाने की मांग की है।
यूक्रेन से लोगों अपने बचाव के लिए भाग रहे है। यूक्रेनी जनता पोलैंड, हंगरी, रोमानिया समेत अन्य पड़ोसी देश पहुंच रहे हैं। यूएन के अनुमान से करीब एक लाख से अधिक लोग यूक्रेन छोड़कर दूसरे देशों में चले गए हैं।

Back to top button