Close
खेल

AUS vs WI: मैक्सवेल की तूफानी पारी, मैक्सवेल का रिकॉर्ड तोड़ शतक

नई दिल्ली – ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच एडिलेड में खेले गए दूसरे टी20 में ग्लेन मैक्सवेल ने धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने 55 गेंद में नाबाद 120 रन बनाए.इसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 241 रन बनाए.मैक्सवेल के टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का यह पांचवां शतक रहा. उन्होंने इस मामले में रोहित शर्मा की बराबरी की.रोहित ने भी पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़े हैं. वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 207 रन बना सकी.ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 34 रन से अपने नाम किया.इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. आखिरी मुकाबला 13 फरवरी को खेला जाएगा.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ग्लेन मैक्सवेल ने अपना 5वां शतक

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ग्लेन मैक्सवेल ने अपना 5वां शतक जड़ा है। इसके साथ ही वह भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा की बराबरी कर ली। सिर्फ इतना ही नहीं, मैक्सवेल ने सबसे तेज 5 टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। मैक्सवेल ने यह कारनामा अपने 94वें पारी में की जबकि रोहित ने 143 पारियों में ऐसा किया है.

अब तक एडिलेड टी20 में क्या-क्या हुआ?

बहरहाल, वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 242 रनों का टारगेट है. खबर लिखे जाने तक वेस्टइंडीज का स्कोर 7 ओवर में 5 विकेट पर 75 रन है. इस वक्त कैरेबियन टीम को जीत के लिए 78 गेंदों पर 166 रनों की दरकार है. वेस्टइंडीज के लिए आंद्रे रसेल और रोवमन पॉवेल क्रीज पर हैं. जबकि ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन, शाई होप और शेरफेन रदरफोर्ड पवैलियन का रूख कर चुके हैं. अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए स्पेंसर जॉनसन और मार्कस स्टॉयनिस ने 2-2 विकेट लिए हैं. जोश हेजलवुड को 1 कामयाबी मिली है.

सूर्यकुमार यादव का शतक

भारत के ही सूर्यकुमार यादव सिर्फ 57 पारियों में 4 टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ चुके हैं. ऐसे में इसकी पूरी संभावना है कि वह रोहित और मैक्सवेल को पीछे छोड़ सकते हैं.इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल का टी20 इंटरनेशनल में उनका दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी है. इस फॉर्मेट में मैक्सवेल का सबसे बड़ा स्कोर 145 रनों का है, जिसे उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 65 गेंद में खेली थी.

Back to top button