Close
ट्रेंडिंग

UP से फिर दिखने लगीं हिमालय की बर्फीली पहाड़ियां

लखनऊ – कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में तांडव मचाया है। इस महामारी से अब तक अरबों लोग प्रभावित हो चुके हैं तो करोड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना ने मानव जीवन को काफी प्रभावित किया है, लेकिन ये भी सच है कि इस महामारी से प्रकृति को काफी फायदा हुआ है। इस महामारी को रोकने के लिए पूरी दुनिया में लॉकडाउन जैसी सख्त पाबंदियां लगाई गई थीं। जिससे प्रदूषण में काफी कमी आई है।

लॉकडाउन में कई ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही थी, जिनमें सालों बाद प्रकृति अपने पुराने रंग रूप में दिखी थी। आईएफएस अफसर रमेश पांडे ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने अपनी तस्वीर के जरिए बताया है कि सहारनपुर से हिमालय के बर्फीले पहाड़ दिखने लगे हैं। बारिश के बाद आसमान काफी साफ हो चुका है और एक्यूआई भी करीब 85 है। इन तस्वीरों को डॉक्टर विवेक बनर्जी ने क्लिक किया है।

बता दें कि सिर्फ सहारनपुर से ही नहीं बल्कि पंजाब के जालंधर से भी हिमालय की धौलाधार रेंज देखने को मिली थी। बीते वर्ष लॉकडाउन के चलते मौसम ऐसा साफ हुआ था कि लोगों ने काफी समय बाद दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में नीला आसमान देखा था। इसके अलावा वीरान सड़कों पर कुछ जंगली जानवर भी टहलते नजर आए थे। कैप्शन में लिखा था – हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियां अब सहारनपुर से दिखने लगी हैं। इन तस्वीरों को इनकम टैक्स इंस्पेक्टर दुष्यंत कुमार ने अपनी वसंत विहार …

Back to top button