Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Vicky Kaushal- Katrina Kaif की शादी पर सलमान खान पर बन रहे मजेदार मीम्स, देखें

मुंबई – विक्की कौशल-कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. कहा जा रहा है कि 9 दिसंबर को वे राजस्थान में शादी करेंगे. सुइट बुक किए गए हैं. विक्की जहां राजा मानसिंह सुइट में रहेंगे, वहीं कैटरीना रानी पद्मावती सूट में ठहरेंगी, दोनों होटल के सबसे महंगे सुइट हैं. आधारिक रूप से इस जोड़े ने अभी तक कुछ नहीं कहा है लेकिन रोज ही इस फंक्शन से जुड़ी कोई न कोई खबर सामने आती रहती है.

यही नहीं इनकी खबरों में सलमान खान भी बने रहते है. हाल ही में लोगों ने विक्की-कैटरीना की शादी से जुड़े सलमान खान के झन्नाटेदार मीम्स को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें सलमान का जबरदस्त मजाक उड़ाया जा रहा है. कहा जा रहा है कि विक्की कौशल- कैटरीना की तरफ से सलमान खान को शादी का कोई न्योता नहीं आया है.

रिपोर्ट के मुताबिक कैटरीना कैफ ने अपने खास दोस्त और साथ ही को-स्टार सलमान खान और उनकी दोनों बहनों अर्पिता खान और अलवीरा खान अग्निहोत्री को अभी तक किसी तरह का न्यौता नहीं आया है.

Back to top button