x
रूस यूक्रेन युद्धविश्व

यूक्रेन से फ़ौरन सेना हटाए रूस, तभी बातचीत, अमेरिका की दो टूक


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

कीव – रूस और यूक्रेन के बीच आठवें दिन भी भीषण युद्ध चल रहा है. रूस ने हवाई हमला तेज किया हुआ है. इस बीच उत्तरी यूक्रेन के राज्यपाल ने कहा है कि उत्तरी यूक्रेन के चेर्निहाइव शहर में रूसी सेना के हमले में नौ लोगों की की मौत हो गई है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन विदेशी नागरिकों को बंधक बना रही है. विदेशियों को बंधक बनाकर उन्हें ढाल के तौर पर यूक्रेन की सेना इस्तेमाल कर रही है. पुतिन ने दावा किया कि 3 हजार भारतीयों को बंधक बनाया गया था जिसे रूस की सेना ने रिहा कराया है. उन्होंने कहा कि चीन के लोगों को भी यूक्रेन ने बंधक बनाया था. पुतिन ने सिक्योरिटी काउंसिल की बैठक के बाद ये बातें कही.

अमेरिका की ओर से कहा गया है कि अगर रूस यूक्रेन से सेना हटाता है तो फिर बातचीत की जा सकती है. अमेरिका के अंडर सेक्रेटरी विक्टोरिया नुलैंड ने ये बातें कही हैं. उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेन्सकी ने भी रूस को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कहा कि रूस अपनी सेना हमारी जमीन से हटा ले. उन्होंने कहा कि अगर रूस हमारी जमीन से नहीं जाना चाहता है तो फिर पुतिन को मेरे साथ बातचीत के टेबल पर बैठना चाहिए, लेकिन 30 मीटर की दूरी पर नहीं, जैसे मैक्रोन, स्कोल्ज़ के साथ बैठकर बातचीत हुई थी. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि मैं एक पड़ोसी हूं, मैं काटता नहीं हूं, मैं एक सामान्य आदमी हूं, मेरे साथ बैठो, मुझसे बात करो, तुम किस चीज से डरते हो?

जेलेंस्की ने कहा कि पुतिन के साथ सीधी बातचीत ही युद्ध रोकने का एकमात्र रास्ता है. वहीं जेलेंस्की ने पश्चिमी सहयोगियों से सैन्य सहायता की मांग करते हुए कहा कि अगर यूक्रेन को नुकसान होता है तो फिर बाल्टिक राज्य अगले शिकार हो सकते हैं.

Back to top button