x
विश्व

India Vs China : LAC पर चीन ने फिर दिखाई अकड़


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – धोखेबाज चीन ने एक बार फिर से अपनी अकड़ भारत को दिखानी शुरू कर दी है। चीन ने दो बेहद महत्वपूर्ण इलाके गोगरा और हॉट स्प्रिंग खाली करने से साफ इनकार कर दिया है। चीन ने सिर्फ इनकार ही नहीं किया है, चीन ने भारत के सामने ये भी कहा है कि अब तक की बातचीत में भारत को जो मिल गया है, उससे भारत को खुश हो जाना चाहिए।

भारत और चीन की सैनिकों के बीच 11 दौर की बातचीत हो चुकी है, और संडे एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने गोगरा और हॉट स्प्रिंग क्षेत्र को खाली करने से मना कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 9 अप्रैल को भारत और चीन के सैन्य अधिकारियों की कॉर्प्स कमांडर लेवल की आखिरी बारा बातचीत हुई थी, जिसमें चीन ने अपनी सेना को और पीछे हटाने से साफ इनकार कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक चीनी सैनिकों ने हॉट स्प्रिंग और गोगरा पोस्ट से हटने से तो इनकार किया ही है, इसके साथ ही डेपसांग प्लेन्स अभी भी दोनों देशों के बीच संघर्ष का प्रमुख बिंदु बना हुआ है। हालांकि, कई दौर की बातचीत के बाद अभी तक भारत और चीन की सेना अपने अपने हथियार और निर्माण के साथ पैंगोंग सो झील के उत्तरी और दक्षिणी हिस्से और कैलाश रेंज को फरवरी में ही खाली कर चुकी है।

अधिकारी ने कहा है कि हॉट स्प्रिंग और गोगरा के पेट्रोलिंग प्वाइंट 15, पीपी-17ए से चीनी सैनिकों ने पीछे हटने से साफ मना कर दिया है। उच्च सूत्रों ने दावा किया कि पहले चीन की सेना इन इलाकों को खाली करने के लिए तैयार हो गई थी, मगर बाद में चीनी सैनिकों ने गोगरा और हॉट स्प्रिंग को खाली करने से इनकार कर दिया। संडे एक्सप्रेस ने दावा किया है कि आखिरी बातचीत में चीन की तरफ से भारत को कहा गया है कि ‘जो मिल गया उसी में खुश हो जाना चाहिए’

रिपोर्ट के मुताबिक गोगरा और हॉट स्प्रिंग के पीपी-15 और पीपी-17ए में चीनी सैनिकों की संख्या में हालांकि कमी आई है। रिपोर्ट के मुताबिक चीन की सैनिकों की संख्या ‘कंपनी स्ट्रेंथ’ से कम होकर ‘प्लाटून स्ट्रेंथ’ तक पहुंच गई है। इंडियन आर्मी के एक प्लाटून में करीब 30 से 32 सैनिक होते हैं, वहीं एक कंपनी में करीब 100 से 120 जवान शामिल होते हैं। चीनी सैनिक भारतीय क्षेत्र के अंदर काफी अंदर तक घुसे हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इन इलाकों में पेट्रोलिंग के लिए कंक्रीट रास्ता नहीं है बल्कि इन इलाकों में अस्थाई रास्तों का निर्माण किया गया है। अभी पैंगोंग सो के फिंगर-4 और फिंगर-8 में दोनों देशों की सेना ने पेट्रोलिंग रोक रखी है। वहीं, सूत्रों के मुताबिक भारतीय सैनिक अब फिंगर-8 के पास नहीं जा पा रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक फिंगर-8 को एलएसी माना जाता है जहां अब भारतीय सैनिक पेट्रोलिंग के लिए नहीं जा पा रहे हैं। हालांकि, देपसांग प्लेन्स में स्थिति चीनी सैनिकों से झड़प होने की पहली स्थिति में हो गई है लेकिन बावजूद इसके भारतीय सैनिक 2013 की स्थिति को नहीं बना पाई है। 2013 से पहले भारतीय सैनिक पूरे क्षेत्र में पेट्रोलिंग करती थी लेकिन अब भारतीय सैनिक उन हिस्सों में नहीं जा पा रही है। वहीं सूत्रों के मुताबिक, चीन के साथ बॉर्डर विवाद को लेकर होने वाली बातचीत में इस हिस्से को भी अब शामिल कर लिया गया है।

Back to top button