मुंबई – ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की टीआरपी भले ही गिर रही हो, लेकिन यह अभी खत्म नहीं होने वाला है। बल्कि इसके आने वाले एपिसोड्स में एड शीरन से लेकर कार्तिक आर्यन, साइना नेहवाल और सानिया मिर्जा तक नजर आएंगी। यानी ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ काफी धमाकेदार होने वाला है। शुक्रवार, 17 मार्च को मेकर्स ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का नया प्रोमो रिलीज किया, जिसमें आने वाले गेस्ट स्टार्स की झलक दिखाई गई।The Great Indian Kapil Show के नए प्रोमो की शुरुआत Ed Sheeran के साथ होती है। वह कपिल शर्मा के शो की तारीफ करते हुए कहते हैं कि यह सबसे ज्यादा फनी और क्रेजी शो है। वह अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘पुष्पा’ का डायलॉग बोलते हैं- झुकेगा नहीं साला।
द ग्रेट इंडियन कपिल शो का नया प्रोमो जारी
मेकर्स ने बीते दिन शो का मिड सीजन ट्रेलर जारी कर शो में आने वाले मेहमानों की झलक दिखाई है. ट्रेलर में अनिल कपूर, फराह खान, सानिया मिर्जा, सानिया नेहवाल, एड शीरीन, बादशाह सहित कई सेलेब्स नजर आ रहे हैं. प्रोमो में जहां कार्तिक आर्यन की नकली शादी और सानिया मिर्जा द्वारा कपिल शर्मा की खिंचाई करते हुए देखा जा सकता है तो वहीं अनिल कपूर कहते हैं, ”मुझे डर लग रहा है किस-किस से जूते पड़ेंगे.” वहीं शो में जाह्नवी और राजकुमार राव अपनी आने वाली फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही के प्रमोशन के लिए यहां आए हैं. ये फिल्म 31 मई को रिलीज होने जा रही है.
कार्तिक आर्यन की नकली शादी, अल्लू अर्जुन बने ED Sheeran
बाद में प्रोमो में कार्तिक आर्यन से लेकर अनिल कपूर, सानिया मिर्जा और राजकुमार राव तक की झलक दिखाई जाती है। प्रोमो में यह भी दिखाया गया है कि आने वाले एपिसोड्स में क्या-कुछ होगा। जहां कार्तिक आर्यन की नकली शादी दिखाई गई, वहीं सानिया मिर्जा, कपिल शर्मा की खिंचाई करती दिखीं।
फराह खान भी होंगी हिस्सा
फराह खान भी ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में नजर आएंगी। जब कृष्णा अभिषेक ‘छैयां छैयां’ गाने से मलाइका अरोड़ा के गेटअप में पहुंचे, तो फराह ने कहा- मलाइका कम अरबाज ज्यादा लग रही है।’
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की TRP
लेटेस्ट व्यूअरशिप रेटिंग डेटा के मुताबिक, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की रेटिंग लगातार गिर रही है। रणबीर कपूर और नीतू कपूर स्टारर पहले एपिसोड को सिर्फ 2.5 दर्शकों ने देखा। उसके बाद से यह आंकड़ा गिरता जा रहा है। यही नहीं, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ अब नेटफ्लिक्स के टॉप-10 शोज की लिस्ट से भी बाहर हो चुका है।
कपलि के शो में आएंगे ये गेस्ट
प्रोमो की शुरुआत में इंटरनेशनल सिंगर एड शीरन कपिल के शो में नजर आते हैं और कहते हैं ये बहुत फनी और क्रेजी शो है. इसके बाद प्रोमो में कार्तिक आर्यन कहते हुए नजर आते हैं मैं इतना नर्वस आज तक नहीं हुआ हूं जितना आज हूं. बाद में अनिल कपूर और फराह खान कपिल के साथ मस्ती करते दिखते हैं.प्रोमो में आगे राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर नजर आते हैं. इस दौरान राजकुमार कपिल के शो की तारीफ करते हैं और कहतें हैं इंटरनेशनल, 192 देश ना.. फिर प्रोमो में बादशाह कई और सिंगर के साथ धमाल मचाते दिखते हैं. आगे सानिया नेहवाल, सानिया मिर्जा और मैरी कोम भी कपिल के शो में दिखती हैं. ओवरऑल पूरे प्रोमो में आने वाले गेस्ट की झलक दिखलाई गई है.