Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

बेटे रुहान के लिए शोएब-दीपिका ने किया स्पेशल परफॉर्मेंस,झलक के सेट पर जज के छलके आंसू

मुंबई – 11 शोएब इब्राहिम इन दिनों झलक दिखला जा सीजन 11 में नजर आ रहे हैं। अब तक शोएब ने हर हफ्ते एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दी है। आने वाले वीक में भी शोएब जबरदस्त डांस करने वाले हैं। मेकर्स ने टीजर वीडियो शेयर किया है जिसमें शोएब इब्राहिम अपनी पत्नी दीपिका कक्कड़ के साथ स्टेज पर डांस करती नजर आ रही है।अब तक शोएब ने हर हफ्ते एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दी है। इस हफ्ते भी कुछ ऐसा ही होने जा रहा है, लेकिन इस हफ्ते की परफॉर्मेंस में दर्शकों को एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा।

शोएब-दीपिका ने किया डांस

जैसे-जैसे झलक दिखला जा सीजन 11 का ग्रैंड फिनाले नजदीक आ रहा है, दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट बढ़ता जा रहा है. कंटेस्टेंट्स ट्विस्ट और टर्न के साथ दर्शकों को लगातार मोहित कर रहे हैं. इस हफ्ते का शो भी बेहद खास होने वाला है. कंटेस्टेंट्स के साथ मंच पर इस बार उनका परिवार शामिल होना है. शो में शोएब इब्राहिम अपना बेस्ट दे रहे हैं और इस बार उनके बेस्ट में शामिल उनकी पत्नी यानी दीपिका कक्कड़ भी होने वाली हैं.

मां-पापा बनने की जर्नी को किया रिक्रिएट

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम दोनों एक छोटे से बच्चे को हाथ में लेकर डांस कर रहे हैं. प्रोमो देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि ये दीपिका और शोएब के मम्मी-पापा बनने की जर्नी पर बेस्ड है. किस तरह से और कितनी मुश्किलों को बाद रुहान उनकी जिंदगी में आया, ये वो अपने डांस के जरिए दिखाने वाले हैं.

शोएब और दीपिका की परफॉर्मेंस

इस बार स्टेज पर शोएब इब्राहिम की कोरियोग्राफर के साथ-साथ उनकी पत्नी दीपिका कक्कड़ भी उनके साथ स्टेज पर डांस करती नजर आएंगी। जी हां इसकी एक झलक मेकर्स ने सोशल मीडिया पर साझा की है। दरअसल, हर बार की तरह इस बार भी डांस की थीम अलग होने जा रही है। इस बार कंटेस्टेंट अपने परिवार वालों के लिए परफॉर्म करेंगे। ऐसे में शोएब का साथ देने उनकी पत्नी दीपिका भी स्टेज पर नजर आने वाली हैं।

मलाइका-फराह के छलके आंसू

मेकर्स ने आने वाले शो का टीजर वीडियो शेयर किया है, जिसमें शिव ठाकरे, मनीषा रानी और शोएब अपने परिवार वालों के लिए खास परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं। शोएब ‘तू तो मिला’ गाने पर दीपिका के साथ डांस कर रहे हैं। इस दौरान दीपिका के हाथ में डमी बेबी भी नजर आ रहा है। कपल का डांस देख जज फराह खान और मलाइका अरोड़ा के आंसू निकल जाते है। वीडियो के कैप्शन में लिखा, शोएब और दीपिका की दिल छू लेने वाली परफॉर्मेंस और नन्हे से सरप्राइज ने जीता सबका दिल। देखिए झलक दिखला जा, शनिवार-रविवार रात 9:30 बजे।

Back to top button