x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Oscar 2022 : जानें कब और कहां देख सकते हैं अवॉर्ड सेरेमनी, आज होगा नॉमिनेशंस


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस (Academy Of Motion Pictures Arts and Science) 8 फरवरी को 94 अवॉर्ड सेशन के लिए मेजर कैटगरीज में ऑस्कर (Oscar) नामांकित व्यक्तियों की आधिकारिक लिस्ट को रिलीज करेगा. नॉमिनेशंस की अनाउंसमेंट ट्रेसी एलिस रॉस और लेस्ली जॉर्डन द्वारा की जाएगी. हमेशा की तरह सभी की निगाहें इस पर है कि बेस्ट एक्टर (Best Actor), बेस्ट डायरेक्टर (Best Director) का अवॉर्ड किसे मिलेगा. हम आपको देंगे इस अवॉर्ड से रिलेटेड जानकारी और साथ ही बताएंगे कि आप कब और कहां इस अवॉर्ड सेरेमनी को देख सकते हैं. बता दें कि ऑस्कर नॉमिनेशन की अनाउंसमेंट आज शाम 6.30 बजे होगी.

इस बार बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म कैटेगरी में जय भीम (Jai Bhim), मरक्कर लायन ऑफ द अरेबियन सी (Marakkar: Lions of the Arabian Sea) और इंडिया स्वीट और स्पाइसेस (India Sweet and Spices) का नाम शामिल है. इस कैटेगरी में इन फिल्मों के अलावा बाकी दूसरे देश की 276 फिल्में शामिल हैं.

पिछले साल रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म स्पाइडर मैन नो वे होम ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए तो क्या ऑस्कर में ये फिल्म अपना नाम करेगी क्योंकि ये फिल्म भी बेस्ट फिल्म के लिए नॉमिनेट हुई थी.

ऑस्कर 2022 (Oscar 2022) नॉमिनेशंस की अनाउंसमेंट लाइव स्ट्रीम के जरिए होगी जिसे आप Oscars.org, एबीसी, यूट्यूब, ट्विटर और फेसबुक पर देख सकते हैं.

भारत का ऑस्कर से बहुत पुराना नाता है. सबसे पहले ये अवॉर्ड भारत से भानु अथैया ने अपने नाम किया था. भानि को फिल्म गांधी के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए अवॉर्ड मिला था. बता दें कि फिल्म को हॉलीवुड डायरेक्टर रिचर्ड एटनबरो ने डायरेक्ट किया था और गांधी का किरदार बेन किंगस्ले ने निभाया था. जब भानु को ये अवॉर्ड मिला था तो दुनिया भर में उनकी चर्चा थी.

Back to top button