Close
मनोरंजन

अजय देवगन के जन्मदिन पर S. Rajmouli ने शेयर की फ़िल्म ” RRR ” का मोशन पोस्टर वीडियो

मुंबई – आज बॉलीवुड के सबसे चहिते सुपरस्टार अभिनेता अजय देवगन का जन्मदिन हैं। आज के दिन ही साउथ इंडियन फ़िल्म के मशहूर डायरेक्टर S. Rajmouli ने फिल्म ” Roudram Raman Rudhiram (RRR) ” के लीड एक्टर अजय देवगन का फर्स्ट लुक सोसिअल मीडिया पर शेयर किया हैं।

Rajmouli ने अजय का मोशन पोस्टर वीडियो शेयर करते हुयें लिखा हैं की ” लोड एम शूट ” और जन्मदिन की बधाई दी हैं। RRR फ़िल्म के नॉर्थ इंडियन राइट्स रिकॉर्ड ब्रेक पे बिक़े हैं। RRR फिल्म ने प्री रिलीज़ बिज़नेस में बाहुबली फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया हैं। इस फ़िल्म के थियेटिकल राइट्स देशभर में बिक़े हैं। Rajmouli ने कहा हैं की RRR फ़िल्म 13 अक्टूबर 2021 को रिलीज़ होंगी। यह फ़िल्म देश की कई भाषाओं में रिलीज़ होंगी।

Back to top button