Close
भारत

जम्मू के DPS स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी

नई दिल्लीः जम्मू के डीपीएस स्कोल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. रिपोर्ट के मुताबिक यह धमकी कॉल करके दी गई थी. स्कूल के एक अधिकारी के पास कॉल आई थी. जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई, फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच गई है और स्कूल की जांच की जा रही है और पूरे स्कूल की तलाशी ली जा रही है. यह मामला इसलिए भी गंभीर हो जाता है, क्योंकि जम्मू के करीब ही बॉर्डर पड़ता है और आए दिन आईडी और हथियार पकड़े जाते रहते हैं.

अफरा-तफरी का माहौल

जम्मू शहर के रेजिडेंसी रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक फोन कॉल से स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। स्कूल प्रशासन ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस, सीआरपीएफ, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड की टीमें पहुंची। टीमों ने स्कूल के चारों तरफ से घेराबंदी कर कोना-कोना खंगाला।

स्कूल के चारों तरफ से घेराबंदी कर कोना-कोना खंगाला

डीपीएस के एक टीचर को यह फोन कॉल आया था, जिसके बाद उसने पुलिस को खबर दी. यह खबर मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत जम्मू के रेजीडेंसी रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल पहुंच गई. पुलिस के साथ वहां सुरक्षाबलों की कई टुकड़ियों और बम निरोधक दस्ता भी पहुंचा.मौके पर मौजूद एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि शिक्षक ने कथित कॉल के बारे में स्कूल प्रशासन को सूचित किया, जिसके बाद बीडीएस को सूचित किया गया. उन्होंने कहा, ‘शैक्षणिक संस्थान में तलाशी अभियान चल रहा है, हालांकि किसी विस्फोटक उपकरण या किसी संदिग्ध या आपत्तिजनक सामग्री का पता नहीं चला है.’

कई स्कूलों को धमकी भरे मेल आ चुके

इस साल में यह पहली बार नहीं है जब किसी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली हो, इससे पहले भी कई स्कूलों को धमकी भरे मेल आ चुके हैं. हाल ही में बेंगलुरु के कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने इंटरपोल की मदद मांगी थी. हालांकि पुलिस को जांच में कुछ नहीं मिल पाया था.

दिल्ली के स्कूल को धमकी

वहीं दिल्ली के कई स्कूलों को ई-मेल के जरिए ऐसी धमकी आ चुकी है. अप्रैल के महीने में दिल्ली के मथुरा रोड पर मौजूद दिल्ली पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. जिसके बाद स्कूल को खाली करा लिया गया था और पुलिस को यहां जांच से कुछ नहीं मिला था.

बम से उड़ाने की धमकी निकली झूठी

इस मामले को लेकर जम्मू पुलिस ने बताया कि एक अज्ञात कॉलर द्वारा एक निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी पर त्वरित कार्रवाई की गई। पुलिस ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया। पुलिस ने बताया कि बम से उड़ाने की धमकी झूठी निकली है। इस संबंध में एफआईआर दर्ज की है। किस ने फोन किया और क्यों स्कूल को उड़ाने की अफवाह फैलाई। इस तरह लोगों में डर फैलाने का क्या मकसद था… पुलिस आरोपी के साथ ही इन सवालों की जांच कर रही है। 

Back to top button