Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Animal Trailer Out: रोंगटे खड़े कर देने वाली फिल्म,फैंस बोले ब्लॉकबस्टर

मुंबई – बॉलीवुड में अपने अभिनय और स्टाइल से फैंस के दिलों में राज करने वाले रणबीर कपूर अपनी आगामी फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। फैंस अभिनेता की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस भी फिल्म के ट्रेलर का काफी दिनों से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, अब मेकर्स ने फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है और सोशल मीडिया पर इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। इस बीच अभिनेत्री आलिया भट्ट ने भी पति की तारीफों के पुल बांधे हैं।

‘एनिमल’ का ट्रेलर है दमदार

एनिमल का ट्रेलर 3 मिनट से ज्यादा की ड्यूरेशन का है. फिल्म का ट्रेलर काफी इंप्रसिव है। इसमें रणबीर कपूर की अपने पिता अनिल कपूर के साथ बॉन्डिंग भी दिखाई गई है वहीं एक्टर का खूंखार लुक और भी ज्यादा रौंगटे खड़े कर देने वाला है। ट्रेलर में रणबीर कपूर के एक्शन सीक्वेंस की भी झलक मिलती है जिन्हें देख रूह कांप जाती है. एनिमल का ट्रेलर रॉ और डार्क है, लेकिन ये कमर्शियल एलिमेंट से भरपूर है, जो ऑडियंस को काफी प्रभावित करता है। ट्रेलर का पहला सीन ही काफी इंप्रेसिव है और हर गुजरते फ्रेम के साथ यह पकड़ मजबूत करता जाता है।

सनी देओल ने फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर शेयर किया पोस्ट

रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। एंटरटेनमेंट (Entertainment News) इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार सनी देओल ने भी फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है। सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘एनिमल’ का ट्रेलर शेयर किया है। सनी देओल ने इसके साथ कैप्शन लिखा है, ‘बॉबी तुम्हें एक्शन में देखने का इंतजार नहीं कर सकता!!’ फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर इस तरह से तमाम सेलिब्रिटीज को प्यार दिया है।

आलिया भट्ट ने किया कमेंट

आलिया भट्ट ने लिखा, ‘वास्तव में पूरा कैप्शन टाइप नहीं कर सकती हूं। इस ट्रेलर को 7000वीं बार देखने में बहुत व्यस्त हूं। सच बताऊं तो मेरा दिमाग चकरा गया है। मुझे यह फिल्म देखनी है। आप लोग भी इसे जरूर देखें। आप लोगों का भी सिर मेरी तरह ही चकरा जाएगा। सभी याद रखें 1 दिसंबर से सिनेमाघरों में अपनी उपस्थिति से आग लगानी है।’आलिया की इस पोस्ट में उनके फैंस अपना जमकर प्यार बरसा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘हम सब भी रणबीर के इस अवतार के कायल हो गए हैं, उनका अभिनय सराहनीय है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हम भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘दोनों पति-पत्नी स्क्रीन पर आग लगा रहे हैं।’

Back to top button