Close
विश्व

इंदिरा गांधी की हत्या के जश्न पर विदेश मंत्री जयशंकर को आया गुस्सा

नई दिल्ली – पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का अपमान हुआ है. यहां एक वीडियो सामने आया है, जिसमें इंदिरा गांधी की हत्या का जश्न मनाया जा रहा है। तेजी से तूल पकड़ रहे इस मामले पर अब भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का बड़ा बयान आया है। जिसमें उन्होंने इस तरह की हरकत में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

देवड़ा के ट्वीट को टैग करते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, “मैं पूरी तरह से सहमत हूं! यह निंदनीय है और एस जयशंकर को इसे कनाडा के अधिकारियों के साथ मजबूती से उठाना चाहिए।”

कनाडा के उच्चायुक्त का बयान
उधर, भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून मैके ने घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि वह अपने देश में उस घटना की खबरों से “हैरान” हैं कि कनाडा में भारतीय प्रधानमंत्री की हत्या का “जश्न” मनाया। मैके ने एक ट्वीट में कहा, “कनाडा में नफरत या हिंसा के महिमामंडन के लिए कोई जगह नहीं है। मैं इन गतिविधियों की कड़ी निंदा करता हूं।”

इंदिरा गांधी की हत्या के जश्न के दौरान एक तस्वीर भी सामने आई थी, जिसमें पूर्व पीएम की साड़ी को खूनी रंग से रंगा गया था। इस मुद्दे पर कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार पर अब भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इशारों में ही बड़ा हमला बोला है। उन्होंने इस पूरे प्रकरण पर कनाडा सरकार की उदासीनता को वहां की वोट बैंक राजनीति बताया है। एस जयशंकर ने कनाडा में हुए इस कार्यक्रम को लेकर रिएक्शन देते हुए कहा, “भारत यह समझने में विफल है कि कनाडा वोट बैंक की राजनीति के अलावा अलगाववादियों और चरमपंथियों को जगह क्यों देता है।

Back to top button