Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

अब KGF 2 भी होगी OTT पर रिलीज, जानें कब और कहां देख सकेंगे फिल्म


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – केजीएफ: चैप्टर 2 को सिनेमाघरों में लगे हुए एक वीक पूरा हो चुका है और फिल्म के सभी शो हाउसफुल जा रहे हैं. कन्नड़ फिल्म की देश और दुनियाभर के लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. बॉक्स ऑफिस पर केजीएफ 2 के आगे दूसरी फिल्में नहीं टिक पा रही हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग ने भी न जाने कितनी ही फिल्मों को टक्कर दी थी और वीकेंड पर फिल्म 1000 का आंकड़ा आसानी से छूने की उम्मीद है.

शहरी लोग तो फिल्म को थिएटर में देखने में सक्षम हैं लेकिन वहीं टाउन एरिया के लोग इसे ओटीटी पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस खबर में आपको फिल्म की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के बारे में जानकारी मिलेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेजन प्राइम वीडियो ने केजीएफः चैप्टर 2 की डिजिटल स्ट्रीमिंग के अधिकार हासिल कर लिए हैं. 14 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषाओं में स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होने वाली है.

27 मई को ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. इसके बाद आप इसे अपने घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप पर आसानी से देख सकते हैं. इस बीच, तेलुगु भाषी राज्यों से यश-स्टारर ने 30 करोड़ रुपये और तमिलनाडु और केरल से 8 करोड़ रुपये कमाए थे. अब तक फिल्म ने तकरीबन 700 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. KGF: अध्याय 2 के बाद K.G.F- 3 (KGF 3) बनने के संकेत मिले हैं. वहीं प्रशांत नील ने भी कहा कि अगर दर्शक केजीएफ: चैप्टर 2 को पसंद करते हैं, तो हम फ्रेंचाइजी जारी रखने के बारे में सोच सकते हैं.

Back to top button