Close
मनोरंजन

Sushant Singh Rajput की बर्थ एनिवर्सरी,जन्मदिन पर Rhea Chakraborty ने लुटाया प्यार

मुंबई – एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन फैंस के दिलों में वो आज भी जिंदा हैं. 21 जनवरी को सुशांत की बर्थ एनिवर्सरी है. सुशांत की फैमिली और फैंस उनका बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी सोशल मीडिया पर अपने भाई सुशांत के लिए एक प्यारा सा मैसेज लिखा है और उन्हें बर्थ एनिवर्सरी पर विश किया है.

अभिनेता सुशांत चार बहनों के अकेले भाई थे

सुशांत का जन्म 21 जनवरी 1986 को बिहार के पटना शहर में हुआ। दिवंगत अभिनेता सुशांत चार बहनों के अकेले भाई थे. जैसे-जैसे सुशांत बड़े होते गए वैसे-वैसे उन्होंने कई बड़े सपनों को भी अपनी आंखों में सजाया, जिसे वे पूरा करना चाहते थे. उन्ही में से एक सपना उनके अभिनेता बनने का भी था। इस सपने को उन्होंने पूरा भी किया। टीवी के चर्चित सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से सुशांत ने घर-घर पहचाने जाने लगें। इसके बाद साल 2013 में उन्होंने फिल्म ‘काई पो चे’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की.सुशांत की पहली फिल्म से ही दर्शक उनके फैन बन गए. वहीं, बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां भी उनके प्रतिभा की कायल हो गई.

सुशांत के लिए रिया चक्रवर्ती ने किया पोस्ट

आज यानी 21 जनवरी को सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी है.सुशांत की याद में लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं.रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को भी सुशांत की याद सताई। रिया ने एक्स ब्वॉयफ्रेंड सुशांत को याद करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने सुशांत की एक हंसते हुए फोटो शेयर की है. इस तस्वीर के साथ रिया ने कैप्शन में हार्ट इमोजी बनाई है.

सुशांत की फिल्मे

फिल्म ‘काई पो चे’ के बाद सुशांत ‘शुद्ध देसी रोमांस’ ‘पीके’ और ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ में नजर आए, लेकिन उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साल 2016 में आई फिल्म ‘एमएस धोनी द अनटोल्ड’ स्टोरी बनी.क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी इस फिल्म ने 250 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया.इसके बाद सुशांत ‘केदारनाथ’ और ‘सोनचिरैया’ में भी नजर आए, जिसे खूब सराहा गया.बड़े पर्दे पर रिलीज हुई सुशांत की आखिरी फिल्म ‘छिछोरे’ थी.

सुशांत को बहन ने किया विश

उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में सुशांत के हैप्पी मोमेंट्स हैं. श्वेता ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- मेरा सोना सा भाई, हैप्पी बर्थडे. लव यू. उम्मीद करती हूं कि आप लाखों दिलों में रहते हैं और उन्हें अच्छा बनने के लिए मोटिवेट करते हैं. आपकी लिगेसी उन लाखों लोगों के लिए है, जिन्हें आपने इंस्पायर किया. हर कोई ये समझे कि ईश्वर ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है. आपको गर्व महसूस हो. हैप्पी बर्थडे मेरे गाइडिंग स्टार. आप हमेशा ही चमकते रहो और हमें रास्ता दिखाते रहो.

कैसे हुआ था सुशांत सिंह राजपूत का निधन?

14 जून 2020 को सुशांत सिंह ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी.सुशांत का सुसाइड काफी सुर्खियों में रहा.कुछ का कहना है कि यह आत्महत्या है और कुछ ने इसे हत्या कहा.अभी भी सुशांत के सुसाइड की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है.सुशांत सिंह केस में रिया को करीब एक महीने तक जेल की हवा भी खानी पड़ी थी.

Back to top button