Close
कोरोनाभारत

भारत में कोरोना का नया वैरिएंट बढ़ा,रखे सावचेती

नई दिल्ली – भारत में कोरोनावयारस के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. यहां तक कि महाराष्ट्र और केरल सरकार ने इसे लेकर एडवाइजरी भी जारी कर दी है. कोरोना संकट के बाद यह पहली बार है जब फेस्टिव सीजन में त्योहार पूरी धूमधाम के साथ मनाए जा रहे हैं लेकिन इस महामारी का खतरा फिर से मंडराने लगा है.

कोविड-19 के ओमिक्रोन वैरिएंट के नए सब वैरिएंट BA.5.1.7 की पहचान भारत में हो चुकी है. विशेषज्ञों का कहना है कि नया वैरिएंट अन्य वैरिएंट की तुलना में तेजी से फैल रहा है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक लापरवाही बरतना बहुत महंगा पड़ सकता है. राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोविड-19 के 61 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण की दर 3.61 प्रतिशत रही. संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में दिल्ली में 1,689 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई.

चीन में कोविड19 मामलों में उछाल का कारण BF.7 और BA.5.1.7 वैरिएंट ही थे. भारत में BF.7 सब वैरिएंट के पहले मामले के बारे में गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च ने पता लगाया है. अन्य देशों में भी इस नए वैरिएंट के मामले सामने आए हैं. यह वैरिएंट फुल वैक्सीनेट और अच्छी इम्यूनिटी वाले लोगों को भी चपेट में ले सकता है.

Back to top button