संजय सिंह के आवास पर ED की रेड पर केजरीवाल ने दिया ये रिएक्शन
नई दिल्लीःशराब घोटाला मामले में ईडी ने AAP नेता संजय सिंह के घर पर छापेमारी की है। छापेमारी को लेकर विपक्षी दलों ने बीजेपी पर निशाना साधा है। वहीं बीजेपी ने भी इस पर पलटवार किया है। बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा कि देश और दिल्ली की जनता जानती है कि शराब घोटाले के मुख्य सरगना अरविंद केजरीवाल हैं उन्हीं के इशारे पर दिल्ली में ये शराब घोटाला हुआ।आरोप हैं कि शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने के लिए दिल्ली सरकार की वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए लाई गई आबकारी नीति ने गुटबंदी को बढ़ावा दिया और कुछ डीलर को फायदा पहुंचाया, जिन्होंने इसके लिए कथित तौर पर रिश्वत दी थी. AAP ने इन आरोपों का खंडन किया है.
अरविंद केजरीवाल ने दी प्रतिक्रिया
संजय सिंह के आवास पर ईडी की इस रेड पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी सरकार को घेरते हुए तीखा हमला बोला। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘पिछले एक साल से देख रहे हैं कि तथाकथित शराब घोटाले का शोर किया हुआ है लेकिन इनको एक भी पैसा नहीं मिला।’ उन्होंने कहा कि पिछले 1 साल से हमलोग शराब घोटाला देख रहे है. कहीं कुछ नहीं मिला है. बहुत रेड इन लोगों ने करवाया है. शराब घोटाले में अभी तक कुछ नहीं मिला,चुनाव आने वाला अपनी हार देखकर ये सब हो रहा है. चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आयेगा ये सारे एजेंसिया एक्टिव कर देंगें.
CM ने कहा कि पिछले एक साल से देख रहे हैं कि तथाकथित शराब घोटाले का शोर किया हुआ है लेकिन इनको एक भी पैसा नहीं मिला. करीब 1,000 से अधिक छापे मारे गए और कहीं से भी कोई रिकवरी नहीं हुई. कभी बोलते हैं कि क्लासरूम घोटाला हुआ, बसों की खरीद में घोटाला हुआ इन्होंने हर चीज़ में जांच करा ली. संजय सिंह के यहां भी कुछ नहीं मिलेगा.उन्होंने कहा कि अगले साल चुनाव आ रहे हैं और इनको (भाजपा) लग रहा है कि यह हारने वाले हैं तो यह हारते हुए आदमी की हताश कोशिशें नज़र आ रही हैं.
उन्होंने कहा कि अगले साल चुनाव आ रहे हैं और इनको (भाजपा) लग रहा है कि यह हारने वाले हैं तो यह हारते हुए आदमी की हताश कोशिशें नज़र आ रही हैं। तो वहीं, मंत्री आतिशी ने कहा, “पिछले 15 महीने से इस तथाकथित शराब घोटाले में CBI-ED जांच कर रही है, लेकिन अभी तक 1 रुपए का भ्रष्टाचार केंद्र सरकार और उनकी सारी एजेंसियां न साबित कर पाई हैं।इस दौरान उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि न ही कोई सबूत दे पाई हैं। यह दिखाता है कि भाजपा को AAP से डर लगता है और PM मोदी को पता है कि वे लोकसभा चुनाव हार रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल घोटाले के सरगना
बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने बुधवार को इस मामले में प्रेस वार्ता की है। गौरव भाटिया ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथ लिया है। भाटिया ने कहा, ‘भ्रष्टाचार की साढ़ेसाती कट्टर ईमानदार अरविंद केजरीवाल पर भी असर कर रही है। आज संजय सिंह के यहां भी जांच एजेंसियों ने छापा मारा है। देश और दिल्ली की जनता जानती है कि शराब घोटाले के मुख्य सरगना अरविंद केजरीवाल है, उन्हीं के इशारे पर दिल्ली में ये शराब घोटाला हुआ।’तथ्य बहुत ही चिंताजनक है- एक आरोपी दिनेश अरोड़ा ने कबूला है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर शराब कारोबारियों की एक बैठक हुई। वहां कमीशन तय हुआ। अरविंद केजरीवाल के इशारे पर संजय सिंह कहते हैं कि 32 लाख रुपये पापी आप यानी अराजक अपराध पार्टी के कोष में दो।
AAP का आरोप- सवाल पूछे इसलिए छापा
इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उसके राज्यसभा सांसद संजय सिंह को इसलिए ‘‘निशाना’’ बनाया, क्योंकि उन्होंने संसद में अडाणी समूह से जुड़े मुद्दे उठाए थे.
सीएम आवास पर हुई वसूली
बीजेपी नेता ने आगे कहा कि एक सांसद मुख्यमंत्री के आवास पर बैठकर वसूली करता है। ये बहुत चिंताजनक है। ये अपने आप को आम आदमी पार्टी बताते थे, लेकिन अब ये पापी इतने खास हो गए हैं कि ये शराब घोटाला करते हैं और फिर कहते हैं कि हम पर कार्रवाई राजनीतिक द्वेष के कारण हो रही है। अरविंद केजरीवाल ने जिसे कट्टर ईमानदार का प्रमाणपत्र दिया, वो पूर्व उपमुख्यमंत्री कट्टर बेईमान निकला। मैं चुनौती देता हूं कि आप ये बात नकारें कि आपने ये 32 लाख की रिश्वत नहीं ली है।
न्यूजक्लिक पर राष्ट्र सुरक्षा से जुड़े गंभीर आरोप
उन्होंने कहा कि न्यूजक्लिक पर राष्ट्र सुरक्षा से जुड़े गंभीर आरोप लगे हैं। ये देश के खिलाफ काम कर रहे हैं और जब जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं, तो ये कह रहे हैं कि पत्रकारिता करने से रोका जा रहा है। जब न्यूजक्लिक पर कार्रवाई हो रही है, तो चीन से वित्त पोषित पत्रकारों और नेताओं को बहुत दर्द हो रहा है। इस मामले में ईमानदार पत्रकारिता को बदनाम करने वाले कुछ पत्रकारों और घमंडिया गठबंधन के कुछ नेताओं का घिनौना चेहरा सामने आया है।बीजेपी ने न्यूजक्लिक वेब पोर्टल के दफ्तर पर हुई दिल्ली पुलिस की छापेमारी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, ‘हमने देखा है कि किस तरह से पत्रकारिता का चोगा ओढ़कर भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त कुछ लोग चीन से आर्थिक सहायता ले रहे हैं। चीन परस्पर भारत का विरोध करता रहा है।’
संजय सिंह के पिता ने दी प्रतिक्रिया
संजय सिंह के पिता दिनेश सिंह ने कहा कि उनका बेटा ED के साथ सहयोग कर रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘अपना काम कर रही है. मुझे सटीक वक्त तो नहीं पता, लेकिन सुबह करीब साढ़े सात बजे वे छापे मारने आए… मैंने ED अधिकारियों को बताया कि वे देर रात तक तलाशी ले सकते हैं, हम नहीं चाहते कि वे बार-बार आएं.’’
दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से मामले की जांच कराने की सिफारिश करने के बाद इस नीति को रद्द कर दिया गया था. सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद ED ने धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत एक मामला दर्ज किया था. सिंह ने अडाणी समूह के खिलाफ आरोपों की जांच की मांग की थी.Nअमेरिका स्थित कंपनी ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ ने अडाणी ग्रुप पर वित्तीय अनियमितताओं और शेयर मूल्यों में हेरफेर करने के आरोप लगाए थे.अडाणी समूह ने सभी आरोपों से इनकार किया है.