Close
मनोरंजन

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की पहली मैरिज एनिवर्सरी,शेयर की तस्वीरें

मुंबई – एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को एक साल हो चुके हैं. 14 अप्रैल 2022 को आलिया और रणबीर ने सात फेरे लिए और दोनों एक-दूजे के हो गए. आज आलिया और रणबीर की पहली एनीवर्सरी है. इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए आलिया की मां सोनी राजदान और रणबीर की मां नीतू कपूर ने कपल की खूबसूरत फोटो शेयर की हैं.

आलिया ने अपने पति रणबीर को सोशल मीडिया पर शादी की सालगिरह की बधाई दी है. एक्ट्रेस ने रणबीर के साथ अपनी कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर की है. पहली तस्वीर कपल की हल्दी सेरेमनी की है. दोनों के चेहरे पर हल्दी लगी हुई है और रणबीर ने प्यार से आलिया को हग किया हुआ है. दूसरी तस्वीर में रणबीर और आलिया एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे हैं. वहीं आखिरी फोटो में कपल रोमांटिक अंदाज में एक दूसरे में खोया नजर आ रहा है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा है,” हैप्पी डे.”

आलिया और रणबीर की पहली एनीवर्सरी इसलिए बेहद खास है कि एक साल के अंदर ही दोनों की लाइफ में नन्ही बेटी राहा भी आ चुकी हैं. माना जा रहा है कि आलिया रणबीर साथ में एनीवर्सरी मनाएंगे. रणबीर हाल की में लंदन से मुंबई लौटे हैं. ऐसे में ये खूबसूरत कपल आज के दिन को खास बनाने के लिए साथ में स्पेंड कर सकते हैं.

Back to top button