x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

एल्विश यादव ने स्वीकार किया अपना गुन्हा ,नोएडा पुलिस को कहीं सचाई


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – उत्तर प्रदेश स्थित गौतमबुद्धनगर की पुलिस ने बिगबॉस विजेता एल्विश यादव से NDPS मामले में पूछताछ की है. सूत्रों का दावा है कि एल्विश ने खुद पर लगे आरोपों में को सच बताया है. नोएडा पुलिस सूत्रों के मुताबिक एल्विश ने स्वीकार किया है कि वो पार्टी में सांप और सांपो का जहर मंगवाता था.

एल्विश यादव ने नोएडा पुलिस के सामने कबूला ‘सच’

एल्विश यादव ने पूछताछ में कबूल किया कि वो सांपों के जहर मामले में नवंबर महीने में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राहुल समेत सभी से अलग अलग रेव पार्टियों में मिल चुका था और उसकी उनके साथ जान पहचान भी थी. वो उनके संपर्क में भी था.

YouTuber पर लगा NDPS एक्ट

नोएडा पुलिस ने इस मामले में एल्विश यादव पर 29 एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) लगाया है. 29 NDPS act तब लगाया जाता है जब कोई ड्रग से जुड़ी साजिश में शामिल हो. ऐसे में अगर उसे सजा मिलती है तो एल्विस की मुश्किलें बढ़ जाएंगी. इस एक्ट में आरोपी को आसानी से जमानत भी नहीं मिलती है.

14 दिनों की न्यायिक हिरासत में एल्विश

रविवार को नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था. इसके बाद पुलिस ने एल्विश को गिरफ्तार कर लिया था और कोर्ट के सामने पेश किया था, जहां से अदालत ने एल्विश को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

जानें- क्या है पूरा मामला?

दरअसल ये मामला पिछले साल नवंबर का है मेनका गांधी की संस्था पीपल्स फॉर एनिमल संस्था के सदस्य गौरव गुप्ता ने नोएडा की पार्टियों में साँपों के जहर का इस्तेमाल करने को लेकर शिकायत की थी. इस शिकायत पर ड्रग्स डिपार्टमेंट और वन विभाग की टीम ने नोएडा सेक्टर 51 के गेस्ट हाउस में छापेमारी की थी.पुलिस ने इस दौरान रेव पार्टी से कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था, इनके पास पांच प्रजाति के 9 सांप मिले थे और जहर भी बरामद हुआ था. इन लोगों से पूछताछ के आधार पर ही एल्विश यादव के नाम का खुलासा हुआ था. जिसके बाद उसे आरोपी बनाया गया था. हालांकि एल्विश ने शुरुआत में तमाम आरोपों से इनकार किया था.रविवार को इसी मामले में सेक्टर 135 पुलिस ने एल्विश को पूछताछ के लिए बुलाया था. इस दौरान कई सीनियर अधिकारी भी मौजूद थे. सूत्रों ने बताया कि पूछताछ में उसके कई बयान एक दूसरे के विपरीत थे. इसके अलावा वह पुलिस के साथ सहयोग भी नहीं कर रहा था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया.

सांपों के जहर की तस्करी

Elvish Yadav को 17 मार्च (रविवार) को गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने सांपों के जहर की तस्करी से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। जानकारी के मुताबिक, उनके जवाब संतोषजनक नहीं थे, इसलिए पुलिस ने उन्हें तुरंत अरेस्ट कर लिया। उनकी कल की रात जेल में ही कटी है और कहा जा रहा है कि सोमवार यानी कि आज या कल में जमानत मिल सकेगी। फिलहाल, उनके वकील उन्हें जेल की सलाखों से बाहर निकालने की पूरी कोशिश में जुटे हुए हैं।

29 NDPS act में नहीं मिलती जमानत

पुलिस सूत्रों मुताबिक एल्विश ने पूछताछ में माना है कि वो पार्टी में सांप और सांपों का जहर मंगवाता था. उसने कबूला है कि वो गिरफ्तार आरोपियों राहुल समेत सभी से अलग-अलग रेव पार्टियों में मिल चुका है. वह उनके साथ संपर्क में था. नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव पर 29 NDPS act लगाया है. 29 NDPS act तब लगाया जाता है जब कोई ड्रग की खरीद फरोख्त से जुड़ी साजिश में शामिल हो. इस एक्ट में आसानी से जमानत नहीं मिलती है.

मुनव्वर फारूकी ने कही ये बात

दरअसल, एल्विश यादव (Elvish Yadav) और मुनव्वर फारूकी के बीच 36 का आंकड़ा देखने के लिए मिला है। एल्विश कई बार मुनव्वर के खिलाफ बोल चुके हैं। ऐसे में जब एल्विश यादव की गिरफ्तारी हुई, तो मुनव्वर से इस पर रिएक्शन लिया गया। कई पैपराजी ने स्टैंडअप कॉमेडियन से इस पूरे विवाद पर सवाल जवाब करने की कोशिश की, लेकिन मुनव्वर फारूकी ने इस पूरे मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया। मुनव्वर फारूकी ने कहा, ‘मुझे इस बारे में कुछ भी नहीं पता। मेरा फोन बंद पड़ा था। मेरे फोन की बैटरी पूरी तरह डेड हो चुकी है। इसी वजह से मुझे नहीं पता कि ये सब कैसे और कब हुआ।’ मुनव्वर ने बेशक एल्विश के विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन विवाद से दूरी बनाने ही काफी चर्चा में आ गया है।

एल्विश यादव रेव पार्टी में सांपों का जहर अरेंज करवाने के लिए गिरफ्तार

मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव रेव पार्टी में सांपों का जहर अरेंज करवाने वाले केस में बुरी तरह फंस गए हैं। एल्विश पर एनडीपीसी एक्‍ट के तहत पूरा केस चल रहा है, जिस वजह से यूट्यूबर को 20 साल तक की सजा हो सकती है। एल्विश के इस केस से सेलेब्स खुद को दूर रखने की कोशिश कर रहे हैं। किसी का भी अब तक इस पर कोई रिएक्शन नहीं आया है। इन सबके बीच, मुनव्वर फारूकी ने कुछ कहा है। मुनव्वर ने एल्विश की गिरफ्तारी के बाद एक बयान दिया, जो अब लोगों के बीच धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि मुनव्वर ने क्या कुछ कहा है।

Back to top button