Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

‘कंडोम’ पर बेस्ड फिल्म ‘हेलमेट’ का दिलचस्प ट्रेलर हुआ रिलीज, सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा ट्रेलर

मुंबई – आयुष्मान खुराना के छोटे भाई अपारशक्ति खुराना छोटे शहरों में कॉन्डोम ख़रीदने के टैबू पर आधारित हेलमेट लेकर आये हैं। फ़िल्म इस विषय पर व्यंगात्मक टिप्पणी करती है। फ़िल्म ज़ी5 पर रिलीज़ होगी। ट्रेलर बुधवार को रिलीज़ कर दिया गया। फ़िल्म में अपारशक्ति के साथ प्रनूतन बहल लीड रोल में हैं। प्रनूतन की यह दूसरी फ़िल्म है।

अपारशक्ति के किरदार का नाम लकी और प्रनूतन के किरदार का नाम रूपाली है। दोनों स्मॉल टाउन में रहने वाले कपल के रोल में हैं। उन्होंने नोटबुक से डेब्यू किया था। फ़िल्म का निर्देशन सतराम रमानी ने किया है, जबकि स्क्रीनप्ले और डायलॉग रोहन शंकर के हैं। फ़िल्म में अभिषेक बनर्जी और आशीष शर्मा भी अहम किरदारों में नज़र आएंगे। सोनी पिक्चर्स के साथ फ़िल्म का निर्माण डीनो मोरिया ने किया है।

फ़िल्म को लेकर डीनो कहते हैं- “यह एक ऐसी फ़िल्म है, जिसे एक मीठे संदेश और सेंस ऑफ ह्यूमर के साथ बनाया गया है। इसमें प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ निर्देशक सतराम ने एक फ्रेश कहानी को मनोरंजक और संवेदनशीलता के साथ बनाया है। फ़िल्म को लेकर मैं काफ़ी उत्साहित हैं। रोहन शंकर के डायलॉग्स आपको खूब हंसाएंगे।”

बता दें, “हेलमेट” का प्रीमियर 3 सितंबर को ज़ी5 पर होगा। इससे पहले ज़ी5 पर 20 अगस्त को 200 हल्ला हो रिलीज़ हो रही है, जो एक हार्ड हिटिंग फ़िल्म है और सच्ची कहानी पर आधारित है।

Back to top button