Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

रणवीर सिंह पर आग बबूला हुए मुकेश खन्ना ,बोले – ‘ऐसी फिल्में करो, जहां नग्नता दिखाने को मिले’

मुंबई – पॉपुलर एक्टर रणवीर सिंह अपनी वर्सटालिटी को लेकर काफी चर्चित हैं। उन्होंने अलग तरह के रोल कर अपने एक्टिंग का दमखम दिखाया है। पिछले कई दिनों से खबरें आ रही थीं कि वह 90 के दशक के हिट शो शक्तिमान पर बनने वाली फिल्म में लीड रोल करेंगे। उनकी कास्टिंग पर अब एक्टर मुकेश खन्ना का गुस्सा फूट पड़ा है।

90 के दौर में मुकेश खन्ना बच्चों के सुपरहीरो हुआ करते थे

90 के दौर में मुकेश खन्ना बच्चों के सुपरहीरो हुआ करते थे। उस वक्त टीवी पर आने वाला यह शो टीआरपी की रेस में भी आगे था। जब भी कोई मुसीबत में होता, तो लाल कपडे़ पहने और हवा में घूमते हुए शक्तिमान लोगों की मदद के लिए पहुंच जाता। इसी शो में मुकेश खन्ना ने ‘गंगाधर’ का भी कैरेक्टर प्ले किया था। दोनों ही रूप में मुकेश खन्ना की पॉपुलैरिटी जबरदस्त रही। इतनी ज्यादा कि आज तक लोग उन्हें इस रोल के लिए याद करते हैं।

रणवीर सिंह की कास्टिंग पर बरसे मुकेश खन्ना

पिछले कुछ दिनों से खबर आ रही थी कि ‘शक्तिमान’ शो की स्टोरी को फिल्म के तौर पर दिखाया जाएगा। रणवीर सिंह शो में मेन रोल प्ले करेंगे। ये खबर जैसे ही आग की तरह फैली, मुकेश खन्ना का गुस्सा फूट पड़ा। एक्टर ने सोशल मीडिया पर कास्टिंग की अटकलों पर विरोध जताया है। उन्होंने रणवीर सिंह की इमेज का मुद्दा उठाते हुए उनके ‘शक्तिमान’ बनने पर तंज कसा है।

मुकेश खन्ना का इंस्टाग्राम पोस्ट

मुकेश खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट एक तस्वीर है. जिसमें एक तरफ रणवीर सिंह हैं और दूसरी तरफ शक्तिमान के अवतार में खुद मुकेश खन्ना हैं. पोस्टर पर लिखा है. – ‘मैने ओके नहीं किया उन्हें’. मुकेश खन्ना ने अपने कैप्शन में लिखा – ‘इतने दिनों से ये खबरें आ रही थीं कि रणवीर सिंह ये फिल्म करने वाले हैं. मैं चुप रहा, लेकिन जब चैनल्स ने भी ऐसी खबरें चलानी शुरू कर दीं. तब मुझे मुंह खोलना पड़ा’. उन्होंने कहा – ‘मैंने बोल दिया कि ऐसी इमेज वेला व्यक्ति कितना भी बड़े स्टार क्यों न बन जाए लेकिन शक्तिमान नहीं बन सकता’.

मुकेश खन्ना का पूरा इंटरव्यू

इसी के साथ एक्टर ने अपने फैंस से अपने इंटरव्यू का वीडियो देखने के लिए कहा. उनका ये वीडियो ‘भीष्म इंटरनेशनल’ यूट्यूब चैनल पर अवेलेबल है. इस इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह की जम कर क्लास ली है. अब चाहें वो उनका स्टाइल सेंस हो या फिर उनका न्यूड फोटोशूट. मुकेश खन्ना को रणवीर सिंंह की कोई चीज नहीं पसंद. अपने इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने ये तो साफ कर दिया है कि वो रणवीर सिंह को शक्तिमान का रोल नहीं निभाने देंगे. इसी के साथ फैंस अब मुकेश खन्ना से लोगों के ऑडिशन लेने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं. कुछ लोग कमेंट्स में शक्तिमान फिल्म न बनने पर अफसोस जता रहे हैं.

‘ऐसी इमेज वाला व्यक्ति नहीं बन सकता शक्तिमान’

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए मुकेश खन्ना ने कहा कि रणवीर सिंह की स्टार पावर के बावजूद वह कभी शक्तिमान नहीं बन सकते। उन्होंने पोस्ट किया, ‘पूरा सोशल मीडिया महीनों से इस अफवाह से भरा हुआ था कि रणवीर करेगा शक्तिमान और हर कोई नाराज़ था इसे लेकर। मैं चुप रहा। लेकिन जब चैनलों ने भी एलान करना शुरू कर दिया कि रणवीर साइन हो गया है, तो मुझे मुंह खोलना पड़ा। मैंने बोल दिया कि ऐसी इमेज वाला व्यक्ति कितना भी बड़ा स्टार क्यों ना हो शक्तिमान नहीं बन सकता।’

रणवीर सिंह को दी ये सलाह

मुकेश खन्ना ने यूट्यूबल पर इस बारे में खुलकर बोला है। उन्होंने सलाह दी कि अगर वह काया दिखाना चाहते हैं, तो बाकी के देशों में रोल्स की तलाश करनी चाहिए जहां नग्नता प्रचलित है। उन्होंने कहा, ‘तुम जाओ और किसी दूसरे देश में रहो, जैसे फिनलैंड या स्पेन। वहां न्यूडिस्ट कैंप है। वहां जाओ, इसे दिखाओ। ऐसी फिल्मों में काम करो, जहां हर तीसरे सीन में एक न्यूड सीन करने को मिलेगा।’

क्या फाइनल है ‘शक्तिमान’ का एक्टर?

उन्होंने आगे कहा, ‘अगर शक्तिमान बनाया जाता है, तो उसे शक्तिशाली होना होगा क्योंकि वह सर्व शक्तिमान बनकर आएगा। सर्व शक्तिमान भगवान है। वह ब्रह्मांड में सबसे मजबूत है। उसके पास सबकुछ है। फिजिकल कास्टिंग जरूरी है। मैंने यह भी कहा है कि अगर फिल्म चलेगी, तो कंटेंट पर चलेगी, किसी सुपरस्टार की वजह से नहीं।’ पिछले महीने, रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि ‘शक्तिमान’ की शूटिंग मई 2025 में शुरू होगी, जिसमें रणवीर लीड रोल में होंगे और निर्देशक बेसिल जोसेफ इसका निर्देशन करेंगे।

Back to top button