Close
खेल

WTC Final: शुभमन गिल को लगा 115 % का जुर्माना,टीम इंडिया को भी एक रुपया तक नहीं मिलेगा

नई दिल्ली – स्टार ओपनर शुभमन गिल को बड़ी सजा मिली है. ये सजा उन्हें क्रिकेट की आलाकमान संस्था ICC ने दी है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खत्म होने के बाद गिल को मिली सजा का ऐलान किया गया, जिसके मुताबिक अब उन्हें जुर्माने के तौर पर ICC को पैसे देने होंगे. गिल के अलावा टीम इंडिया को भी मैच फीस का एक रुपया तक नहीं मिलेगा।

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

दाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल पर ICC ने जुर्माना WTC Final के चौथे दिन की गलती को लेकर लगाया है। दरअसल, टेस्ट मैच के चौथे दिन गिल को ICC के कोड ऑफ कंडक्ट की धारा 2.7 का दोषी पाया गया। इस नियम के मुताबिक इंटरनेशनल मैच से जुड़े किसी वाकये पर कमेंट करना मना है. लेकिन गिल से यही गलती हुई।

भारत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया को भी धीमी ओवर गति के लिए फाइन किया गया है। ऑस्ट्रेलिया टीम निर्धारित समय में 4 ओवर कम डाले थे। इसके लिए टीम के खिलाड़ियों का 80 प्रतिशत मैच फीस काट लिया गया है। भारतीय कप्तान रोहित और ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस ने अपनी गति मान ली। इसकी वजह से कोई सुनवाई नहीं हुई।

 

Back to top button