x
खेलवर्ल्ड कप 2023

World Cup 2023 : पहली जीत के बाद टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका,अगले मुकाबले से बाहर हुआ ये होनहार खिलाड़ी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीःIND vs AFG, इस बार वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है. इस टूर्नामेंट के 5 मुकाबले हो चुके हैं. इन मुकाबलों में ही दिख गया है कि आगामी टूर्नामेंट कितना धमाकेदार होने वाला है. इस बीच एक टीम के लिए बुरी खबर सामने आई हैं.टीम इंडिया चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया को मात देखर अब दिल्ली पहुंच चुकी है. यहां अरुण जेटली स्टेडियम में 11 मंगलवार को भारत और अफगानिस्तान का मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले ही एक बड़ी खबर सामने आई है. टीम इंडिया के लिए 2023 में अब तक सबसे विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी का इस मैच में खेलना लगभग मुश्किल है.

टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद भारत को अब 11 अक्तूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। डेंगू से उबर रहे शुभमन गिल अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि की है। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

बीसीसीआई ने मेडिकल अपडेट जारी किया


बीसीसीआई ने शुभमन को लेकर मेडिकल अपडेट दिया है। बोर्ड ने लिखा- टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल नौ अक्तूबर को टीम के साथ दिल्ली की यात्रा नहीं करेंगे। यह ओपनिंग बल्लेबाज चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम के पहले मैच में नहीं खेल पाया था। वह अफगानिस्तान के खिलाफ 11 अक्तूबर को दिल्ली में टीम इंडिया के अगले मैच में भी नहीं खेल पाएंगे। शुभमन चेन्नई में ही रुकेंगे और मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे।

शुभमन की तबीयत खराब, बीमारी से उबर रहे

हाल के दिनों में वनडे में भारत के सबसे शानदार बल्लेबाज शुभमन कथित तौर पर तेज बुखार से पीड़ित हैं। डेंगू के लिए परीक्षण किया जाना था, लेकिन इस बारे में बीसीसीआई की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। बीसीसीआई की ओर से यही कहा गया है कि शुभमन को तेज बुखार है। वहीं, बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया था कि शुभमन डेंगू से पीड़ित हैं। डेंगू से उबरने में एक खिलाड़ी को फिर से मैच-फिट होने में आम तौर पर 7-10 दिन लगते हैं। हालांकि, यदि प्लेटलेट काउंट में ज्यादा गिरावट होती है, तो मरीज के ठीक होने में अधिक समय लग सकता है।

अफगानिस्तान के बाद भारत को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है मैच

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तो यहां तक कहा गया है कि अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के अलावा शुभमन पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्तूबर को अहमदाबाद में होने वाले भारत के तीसरे मैच से भी बाहर रह सकते हैं। शुभमन ने इस साल 1200 रन बनाए हैं और हाल ही में कप्तान रोहित शर्मा के साथ एक सफल ओपनिंग जोड़ी बनाई है। अगर वह लंबे समय तक अनुपस्थित रहते हैं तो यह भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका हो सकता है

शुभमन गिल के टीम में ना होने पर काफी नुकसान

अगर शुभमन गिल सही में वर्ल्ड कप (World Cup) के दौरान बाहर हो जाते हैं तो उनका टीम में ना होना भारतीय टीम को काफी बड़ी परेशानी में लाकर खड़ा कर देगा। इसकी झलक हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी देख ली जब टीम इंडिया के 3 टॉप आर्डर बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। हालांकि उसके बाद किंग कोहली और केएल राहुल की जोड़ी ने भारतीय टीम की नाक नहीं कटने दी और टीम को जीत दिलाई। बताते चलें की गिल इस साल वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 1230 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

ईशान किशन फिर कर सकते हैं ओपनिंग

टीम प्रबंधन शुभमन गिल को लेकर कोई जोखिम उठाना नहीं चाहेगा। अफगानिस्तान के खिलाफ अगले मैच में उनकी जगह बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन एक बार फिर रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते दिख सकते हैं। ईशान किशन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भी ओपनिंग की थी, लेकिन खाता नहीं खोल पाए थे। उन्होंने अब तक 26 मैच खेले हैं। इस दौरान उनका औसत 44 के करीब रहा है। ईशान के नाम 886 रन हैं। उन्होंने एक शतक और सात अर्धशतक लगाए हैं। तीन अर्धशतक तो किशन ने इसी साल लगाए हैं।

फ्लॉप रहे ओपनर्स

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया के ओपनर्स पूरी तरह से फ्लॉप रहे. रोहित शर्मा और ईशान किशन टीम के लिए ओपन करने आए थे लेकिन दोनों ही बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके बाद श्रेयस अय्यर भी बिना खाता खोले आउट हो गए. एक समय पर भारत का स्कोर 2 रन पर 3 विकेट था लेकिन विराट कोहली(85) और केएल राहुल(97*) की सूझबूझ भरी साझेदारी ने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 की पहली जीत दिलाई.

World Cup से बाहर हो सकते हैं शुभमन गिल

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकरी के अनुसार शुभमन गिल अभी भी फिट नहीं हुए हैं और वह 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे। इसके अलावा भी वह वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम के कई मैचों को मिस करने वाले हैं और अगर उनका डेंगू जल्द ही ठीक हो जाता है तो भी मैदान पर वापसी करने में काफी समय लग जाएगा, क्योंकि जैसा हम जानते हैं कि ज्यादा बुखार के बाद किसी भी इंसान की हालत क्या होती है। साथ ही तुरंत रिकवर होकर लगातार 50 ओवर फील्डिंग और बैटिंग कर पाना आसान नहीं होगा।

अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन/शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज

Back to top button