Close
कोरोनाभारत

ये क्या!! NEET PG की परीक्षा स्थगित

नई दिल्ही – देश में बड़ी ही तेजी से कोरोना की दूसरी लहर अपना पाँव जमाती जा रही हैं। जिसने काफी विकराल स्वरूप ले लिया हैं। जिसके चलते 14 अप्रैल 2021 को केन्द्रीय शिक्षण मंत्री रमेश पोखरियाल ” निशंक ” ने CBSE बोर्ड के 10 वी कक्षा एवं 12 वी कक्षा की परीक्षा को लेकर बड़ा एलान किया था।

अब कोरोना का कहर मेडिकल विभाग की प्रवेश परीक्षा NEET PG भी दिखाय दिया हैं। NEET की परीक्षा 18 अप्रैल को होने वाली थी पर कोरोना के बढ़ते केस के चलते नीतकी परीक्षा स्थगित कर दी गयी हैं। अगली तारीख के बारे में कुछ समय के बाद बताया जायेंगा। जिसके बारे में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया हैं।

Back to top button