Close
खेल

IND vs ENG : इंग्लैंड ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, टीम इंडिया में दो बदलाव

लंदन – भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच आज से शुरू हो रहा है। लंदन के मशहूर ‘द ओवल’ मैदान में होने जा रहा ये टेस्ट दोनों टीमों के लिए सीरीज में बढ़त लेने का अवसर होगा, जो कि अभी 1-1 की बराबरी पर है। लीड्स टेस्ट में करारी हार के बाद भारतीय टीम को इस मैच में वापसी करना चाहेगी, लेकिन ये इतना आसान नहीं होने वाला, क्योंकि इस मैदान पर भारत ने बीते कई सालों से कोई टेस्ट नहीं जीता है।

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दोनों टीमों में दो-दो बदलाव हैं। इंग्लैंड ने क्रिस वोक्स और ऑली पोप को जगह दी है, जबकि भारतीय टीम ने उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर की वापसी हुई है। यानी एक बार फिर अश्विन को जगह नहीं मिल पाई है।

ओवल टेस्ट की प्लेइंगल इलेवन –
भारत
: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड : जो रूट (कप्तान), रॉरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, ऑली पोप, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोईन अली, क्रिस वोक्स, ऑली रॉबिन्सन, क्रेग ओवर्टन, जेम्स एंडरसन।

Back to top button