x
खेलट्रेंडिंग

Women’s T20 World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टी-20 विश्व कप 2023 का खिताब अपने नाम किया


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – ऑस्ट्रेलियाई टीम (AUS W vs SA W) ने महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को 19 रन से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में बैथ मूनी ने 74 रनों की नाबाद पारी खेलकर कंगारू टीम को 156 रन का स्कोर खड़ा करने में अहम योगदान दिया।मेग लेनिंग की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में बेथ मूनी की 53 गेंद में नाबाद 74 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में 156 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में मेजबान दक्षिण अफीका की टीम 6 विकट खोकर 137 रन बना सकी और 19 रन के अंतर से खिताब गंवा दिया। लौरा वॉलवर्ट दक्षिण अफ्रीका की सबसे सफल बल्लेबाज रहीं उन्होंने 41 गेंद में में 68 रन की पारी खेली। उनके अलावा क्लो ट्रॉयोन ने 25(23) रन बनाए। बेथ मूनी को उनकी मैच जिताऊ पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। एश्ले गार्डनर शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुनी गईं।

मेग लैनिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टी-20 विश्व कप 2023 का खिताब अपने नाम किया। इस खिताब के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने खिताब हैट्रिक कंप्लीट कर ली। बता दें कि साल 2018,2020 और 2023 में मेग लैनिंग की कप्तानी में कंगारू टीम ने टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। बतौर खिलाड़ी यह मेग लैनिंग (Meg Lanning) का 7वां वर्ल्ड कप रहा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 19 रनों से जीत मिली और इसके साथ ही वह बतौर कप्तान भी सबसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली कप्तान बन गई हैं।

साढ़े 13 हजार दर्शक मैदान में दक्षिण अफ्रीकी टीम का उत्साह बढ़ाने पहुंचे थे। फाइनल मैच के पूरे टिकट बिक चुके थे क्योंकि घरेलू दर्शक अपनी टीम को विश्व चैंपियन बनता देखने का मौका नहीं गंवाना चाहते थे।

हैरिस के आउट होने के बाद कप्तान मेग लेनिंग बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरीं। उन्होंने चौका जड़कर अपनी पारी की शुरुआत की और बेथ मूनी का साथ थोड़ी देर दिया लेकिन 18वें ओवर की पहली गेंद पर मारिजान कैप की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में वो बाउंड्री पर ट्रायोन के हाथों लपकी गईं और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 122 रन पर 4 विकेट हो गया। लेनिंग ने 11 गेंद में 10 रन बनाए। इसके बाद बेथ मूनी ने 44 गेंद में चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। मूनी विश्व कप के फाइनल में दो अर्धशतक जड़ने वाले पहली प्लेयर बनीं।

Back to top button