Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

शाहरुख खान ने बदला आर्यन का वकील, अब ये लड़ रहे केस

मुंबई – शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को ड्रग्स केस में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. आर्यन को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है और वह इस समय मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद हैं.

आर्यन की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई थी. मगर उन्हें जमानत नहीं मिल पाई. आर्यन का केस सतीश मानशिंदे लड़ रहे थे. अब शाहरुख ने सतीश मानशिंदे को रिप्लेस करने का फैसला लिया है. आर्यन की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई थी जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें बेल देने से इनकार कर दिया था.

अब जमानत के लिए मुंबई के सेशन कोर्ट में बुधवार को सुनवाई होनी है. जहां आर्यन का केस सतीश मानशिंदे की जगह वकील अमित देसाई लड़ेंगे. बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan khan) को 2 अक्टूबर की रात को क्रूज पर हो रही ड्रग्स पार्टी में एनसीबी के छापेमारी के दौरान पकड़ा गया है. इसके बाद से आर्यन खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं, फिलहाल वह जेल में हैं. इसी बीच एक्टर पुनीत वशिष्ठ (Puneet Vashisht) ने आर्यन खान की गिरफ्तारी पर कॉमेंट किया है, जो हर तरफ छा गया है.

इस वक्त जहां शाहरुख खान और उनका परिवार तमाम परेशानियां का सामना कर रहा है, तो अनेको सेलेब्स अब किंग खान को सपोर्ट करते दिख रहे हैं. ऐसे में में शाहरुख के साथ जोश फिल्म में नजर आ चुके पुनीत वशिष्ठ ने इस पर प्रतिक्रिया पेश की है.

Back to top button