Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Ayushmann Khurrana का 'Action Hero' में दिखा अलग अंदाज, टीजर रिलीज

मुंबई – बॉलीवुड के शानदार कलाकारों में से आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) अब आपको एक नए अवतार में लुभाने वाले हैं. आज एक्टर ने अपनी नई फिल्म का अनाउंसमेंट कर दिया है. वह एक बार फिर से आनंद एल राय (Aanand L Rai) संग मिलकर धमाल मचाने वाले हैं. फिल्म एक्शन हीरो (Action Hero) की अनाउंसमेंट के साथ फिल्म का टीजर भी रिलीज (Action Hero teaser) कर दिया गया है, जिसको देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है.

आयुष्मान ने सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर शेयर किया है. वह एक बार फिर आनंद एल राय के साथ काम करने जा रहे हैं. आयुष्मान ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘दिक्कत बस एक ही है, मुझे लड़ने की एक्टिंग आती है, लड़ना नहीं. इस जॉनर के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. आनंद एल राय और भूषण कुमार के साथ कोलेब कर रहा हूं’.

फिल्म की शूटिंग भारत और यूके में की जाएगी. अनिरुद्ध अय्यर द्वारा निर्देशित एक्शन हीरो यह टी-सीरीज़ और कलर येलो प्रोडक्शन की फ़िल्म है और इसे आनंद एल राय द्वारा तथा भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने भी प्रोड्यूस किया है. आयुष्मान ने बहुत से अनोखे विषयों पर काम किया है, लेकिन अभी तक उन्होंने एक्शन फिल्म में काम नहीं किया है. ये उनकी पहली एक्शन फिल्म होगी.

Back to top button