Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

इस वजह से एक-दूसरे से अलग हुए थे सैफ अली खान-अमृता सिंह

मुंबई – सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की लाइफ भी किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है. इनकी शादी से लेकर तलाक तक ने एक समय खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अमृता सिंह और सैफ अली खान की शादी साल 1991 में हुई थी. यह शादी कई मायनों में चर्चित थी, पहली तो ये कि शादी के समय जहां अमृता सिंह बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस थीं वहीं, सैफ ने तब फिल्मों में डेब्यू भी नहीं किया था. वहीं, उम्र में भी सैफ अली खान एक्ट्रेस से 12 साल छोटे थे.

इस शादी से सैफ और अमृता के घर दो बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान का जन्म हुआ था. हालांकि, शादी के 13 साल बाद 2004 में सैफ और अमृता एक दूसरे से तलाक लेकर अलग हो गए थे. सैफ और अमृता के तलाक की वजह क्या थी ? इस बारे में अक्सर सवाल उठते रहते हैं. हालांकि, एक इंटरव्यू में खुद सैफ अली खान ने इस तलाक के पीछे की वजह बताई थी.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैफ ने अमृता के बुरे बर्ताव को तलाक के पीछे की बड़ी वजह बताया था.

सैफ ने इस इंटरव्यू में कहा था कि अमृता की उनकी सास यानी सैफ की मां शर्मीला टैगोर और बहनों सबा और सोहा से बिलकुल भी नहीं पटती थी. यही नहीं, सैफ की मानें तो अमृता सिंह सैफ को भी अक्सर ताने मारा करती थीं जिसके चलते इनदोनों के बीच भी तनाव रहता था. बहरहाल, अमृता से अलग होने के बाद सैफ अली खान ने साल 2012 में एक्ट्रेस करीना कपूर से शादी कर ली थी. वहीं तलाक के बाद बच्चों की कस्टडी अमृता सिंह के पास ही थी ऐसे में बच्चों की परवरिश की खातिर अमृता ने सैफ की तरह दूसरी शादी नहीं की थी.

Back to top button