x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म ने तबाह कर दिया था इस डायरेक्टर का करियर-जानें


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) पिछले 30 सालों से अपने फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं. इन दिनों उनकी नई फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. आज हम आपको सलमान खान की उस फिल्म के बारे में बताते हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ रुपये का बिजनेस भी नहीं कर पाई थी. फिल्म फ्लॉप होने के बाद हीरोइन को फिर कभी बॉलीवुड में काम नहीं मिला था. उस मूवी का टाइटल है ‘मैरीगोल्ड’ .

सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप

बॉलीवुड के दबंग खान यानी कि सलमान खान (Salman Khan) ने अपने करियर में सुपरहिट फिल्मों के साथ-साथ कई फ्लॉप फिल्में भी दी है। एक्टर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में ‘मैरीगोल्ड’ (Marigold) का नाम भी शुमार है। इस फिल्म को सलमान की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म कही जाती है।

अमेरिकन डायरेक्टर ने बनाई थी मूवी

अमेरिकन डायरेक्टर Willard Carroll ने सलमान खान को लेकर फिल्म ‘मैरिगोल्ड’ बनाई थी. इसमें हीरोइन का रोल एली लार्टर ने किया था. वह ‘रेसिडेंट एविल’ और ‘फाइनल डेस्टिनेशन’ जैसी मूवीज़ में काम कर चुकी थीं. ‘मैरिगोल्ड’ एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म है जो साल 2007 में रिलीज हुई थी.यह एक रोमांटिक म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म थी। इस फिल्म की कहानी में एक अमेरिकी एक्ट्रेस भारत आती है, जहां उसकी मुलाकात एक इंडियन प्रिंस से होती है, जिससे वो प्यार करने लगती है। लेकिन लोगों को ये मूवी बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थी.

भारत में 1 करोड़ भी नहीं कमा पाई थी फिल्म

आपको जानकर हैरानी होगी कि सलमान खान की फिल्म ‘मैरिगोल्ड’ को क्रिटिक्स से निगेटिव रिव्यूज मिले थे. कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की बहुत बुरी हालत हो गई थी. भारत में इस मूवी की कमाई सिर्फ 90 लाख रुपये हुई थी. वहीं, दुनियाभर में ‘मैरिगोल्ड’ का बिजनेस सिर्फ 2.29 करोड़ रुपये रहा है. ये सलमान खान की अब तक की सबसे कम करने वाली फिल्म साबित हुई थी.

2007 में रिलीज हुई थी मैरीगोल्ड

2007 में रिलीज हुई इस फिल्म में अमेरिकी एक्ट्रेस अली लार्टर को कास्ट किया गया था। विदेशी हीरोइन होने के बावजूद भी ये फिल्म ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई। इस फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला और कमर्शियली भी फ्लॉप हो गई। इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर केवल 90 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। वर्ल्ड वाइड इस फिल्म ने 2.29 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 90 के दशक के बाद से सलमान की यह सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म बनी हुई है।

डायरेक्टर ने अमिरिकी फिल्मों की दूरी कम करने के इरादे से बनाई थी फिल्म

डायरेक्टर विलार्ड कैरोल ने यह फिल्म भारतीय और अमिरिकी फिल्मों की दूरी कम करने के इरादे से बनाई थी। वह चाहते थे कि मैरीगोल्ड भारत में उनकी सफल फिल्म बने, लेकिन यह उस तरह सफल नहीं हो सकी। वहीं एक्ट्रेस अली लार्टर ने भी ‘मैरीगोल्ड’ के बाद कोई और बॉलीवुड फिल्म नहीं की। हालांकि, अली हॉलीवुड में एक जाना-माना चेहरा हैं और उन्होंने कई टीवी शो और फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।

तबाह हो गया डायरेक्टर का करियर, छोड़ दी थी फिल्म इडंस्ट्री

‘मैरिगोल्ड’ (Marigold) के फ्लॉप होने के बाद डायरेक्टर Willard Carroll ने सिनेमा की दुनिया को अलविदा कह दिया था. पिछले 16 सालों में उन्होंने एक भी फिल्म नहीं बनाई है. वहीं, मूवी की एक्ट्रेस एली लार्टर (Ali Larter) अब हॉलीवुड का बड़ा चेहरा बन चुकी हैं. भले ही ‘मैरिगोल्ड’ के फ्लॉप होने के बाद उन्हें बॉलीवुड में दोबारा काम नहीं मिला, लेकिन वह कई हॉलीवुड के लिए लगातार काम कर रही है. वह टीवी शो ‘हीरोज़’ और ‘रेसिडेंट एविल’ के सीक्वल में क्लेयर की भूमिका में नजर आ चुकी हैं.

Back to top button