Close
कोरोनाभारत

Corona Vaccine : आज से सभी 18+ लोगों को मिलेगी Free Vaccine

नई दिल्ली – देश में अब धीरे-धीरे कोरोना के मामले कम होने लगे है। हालांकि खतरा अभी तक टला नहीं है। लोगों को सावधान रहने की जरुरत है। इस बीच रविवार को देश में 53,000 के करीब मामले आए हैं, वहीं 1400 से अधिक लोगों की मौत हुई। वहीं 78,000 से ज्यादा लोग डिस्चार्ज हुए। आज से देश में 18 साल से ऊपर की उम्र के सभी लोगों को कोरोना वायरस की फ्री वैक्सीन दी जाएगी।

हाल ही में 7 जून को देश के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया था कि केंद्र सरकार राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 75 फीसदी वैक्सीन खरीदेगी और 18 साल से ऊपर की उम्र के सभी नागरिकों के फ्री टीकाकरण के लिए इसे राज्य सरकारों को देगी। टीकाकरण अभियान के इस चरह के तहत वैक्सीन लेने के लिए पूर्व-रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है। बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ भारत में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई थी।

Back to top button