x
ट्रेंडिंगभारतविश्व

भारतीय तिरंगे की ताकत : भारत का तिरंगा लेकर यूक्रेन से निकले पाकिस्तान और तुर्की के स्टूडेंट्स


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – यूक्रेन में रूस की बमबारी से तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। जान बचाने की जद्दोजहद चल रही है। ऐसे मुश्किल वक्त में भारत के तिरंगे झंडे ने न सिर्फ वहां फंसे भारतीय नागरिकों की जान बचाई बल्कि पाकिस्तान (Pakistani Students in Ukraine) और तुर्की के नागरिक भी युद्धग्रस्त देश से बचकर निकलने में कामयाब रहे। यूक्रेन से रोमानिया के बुखारेस्ट शहर पहुंचे भारतीय छात्रों ने जो बताया, वह हर भारतीय को गौरवान्वित कर सकता है। भारतीयों ने बताया कि तिरंगे ने न केवल उन्हें कई चेक पॉइंट्स को सुरक्षित तरीके से पार करने में मदद की बल्कि कुछ पाकिस्तानी और तुर्किश छात्र भी आसानी से निकल लिए।

कुछ ऐसे भी वीडियो सामने आए हैं जिनमें दावा किया गया है कि संकट की इस घड़ी में खुद को यूक्रेन बॉर्डर तक सुरक्षित पहुंचाने में पाकिस्तानी छात्रों ने तिरंगे की मदद ली है और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। भारतीय छात्रों का कहना है कि यूक्रेन से बाहर निकलने में तिरंगे ने उनकी बहुत मदद की। पाकिस्तानी एवं तुर्की के छात्रों ने भी बॉर्डर तक पहुंचने में तिरंगे की मदद ली।

यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए भारत सरकार ऑपरेशन गंगा चला रही है। ऐसे में यूक्रेन से रोमानिया के शहर पहुंचे ये भारतीय छात्र विशेष विमानों से लाए जा रहे हैं। एयर इंडिया, स्पाइस जेट और इंडिगो की उड़ानें लगातार यूक्रेन के पड़ोसी देशों से भारत पहुंच रही हैं।

यूक्रेन से रोमानिया के बुखारेस्ट पहुंचे भारतीय छात्रों समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में कहा, ‘हमने अपनी बसों के आगे तिरंगा लगाया था, इस वजह से रास्ते में हमें कोई परेशानी नहीं हुई। हमने परदे एवं स्प्रे कलर से तिरंगा बनाया था। इस तिरंगे की वजह से रास्ते में हमें कोई परेशानी नहीं हुई। बॉर्डर तक पहुंचाने में देश के झंडे ने हमारी बहुत मदद की। यही नहीं पाकिस्तानी एवं तुर्की के छात्रों के लिए भी तिरंगा काफी मददगार साबित हुआ।’

Back to top button