Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

बिना जींस ऊपर चढ़ाए रेस्‍टोरेंट के बाथरूम से बाहर आ गईं मलाइका अरोड़ा, याद आया तो शर्म से हो गई हालत खराब

मुंबई – बॉलीवुड अदाकारा मलाइका अरोड़ा किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। कभी वह अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर से नजदीकियों के चलते खबरों में रहती हैं तो कभी अपने बोल्‍ड आउटफ‍िट्स को लेकर। इन दिनों उनकी एक इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी वायरल हो रही है जिसमें उन्‍होंने उस घटना का जिक्र किया है जब वे बिना जींस ऊपर चढ़ाए रेस्‍टोरेंट के बाथरूम से बाहर आ गई थीं।

मलाइका ने इस घटना का जिक्र कोरोना के संदर्भ में किया है। उनके साथ यह घटना कोरोना के दौरान हुई। मलाइका ने इंस्‍टा स्‍टोरी के माध्‍यम से बताया कि उस वक्‍त सब लोग कोरोना से डरे थे और फूंक फूंक कर कदम रख रहे थे। हम भी पागल हो चुके थे। मैं एक रेस्टोरेंट के बाथरूम में गई। वहां मैंने अपनी कोहनी से दरवाजा खोला। अपने पैर से टॉयलेट सीट उठाई। टिशु पेपर से पानी की टंकी चलाई और हाथ धोकर बाहर आई। जब मैं अपनी सीट पर आई तो मुझे अहसास हुआ कि मैंने अपनी पेंट ऊपर नहीं चढ़ाई है। मलाइका ने बताया कि उन्‍हें कितनी शर्मिंदगी महसूस हुई।

मलाइका ने कोरोना वैक्‍सीन को लेकर भी एक जो अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर शेयर किया है। उन्‍होंने लिखा- पहले जब कोई घर आता था तो हम कहते थे कि डरिए मत। हमारे कुत्‍ते को वैक्‍सीन लगी हुई है। अब हम कहते हैं कि डरिए मत हमें वैक्‍सीन लगी हुई है। मलाइका की ये दोनों स्‍टोरीज सोशल मीडिया पर जबरदस्‍त वायरल हो रही हैं।

मलाइका ने कुछ समय पहले अपनी पसंद के मर्दों के बारे में बात बताई थी। मलाइका ने कहा था कि उन्‍हें रफ मर्द पसंद हैं जो चिकने ना हों। वो मर्द जो अच्छे से किस कर सकते हों। उन्हें पसंद नहीं जो गॉसिप करते हो। मलाइका का ये बयान भी खूब वायरल हुआ था।

Back to top button