Close
विश्व

फिलिस्तीनी PM मोहम्मद शतयेह ने दिया इस्तीफा, जानें पद छोड़ने की मुख्य वजह

नई दिल्लीः गाजा में सोमवार को इजरायली सेना ने बड़े हमले करते हुए गाजा सिटी में 30 से ज्यादा फलस्तीनी लड़ाकों को मार गिराया जबकि खान यूनिस शहर में 10 से ज्यादा लड़ाके मारे गए हैं।पट्टी के विभिन्न इलाकों में जारी इजरायली कार्रवाई में सोमवार को कुल 90 लोग मारे गए हैं। इस बीच गाजा को लेकर पड़ रहे दबाव से क्षुब्ध फलस्तीनी प्राधिकार (PA) के प्रधानमंत्री मुहम्मद शतायेह ने इस्तीफा दे दिया है।

फिलिस्तीनी पीएम ने दिया इस्तीफा

हालांकि, इजराइली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कई मौकों पर फिलिस्तीनी राज्य का नियंत्रण लेने और गाजा पर शासन करने के आह्वान को खारिज कर दिया है. पिछले हफ्ते, इजराइली सांसदों ने नेतन्याहू द्वारा फिलिस्तीनी राज्य की किसी भी “एकतरफा” मान्यता को अस्वीकार करने का समर्थन किया था.

अमेरिकी नेताओं की पीए के राष्ट्रपति से कई बार हुई बात

गाजा पट्टी की सत्ता से हमास को दूर करने के लिए अमेरिका ने कई हफ्ते पहले से रूपरेखा बनानी शुरू कर दी है। अमेरिका चाहता है कि गाजा में युद्ध के बाद पीए वहां पर नरमपंथी सरकार बनाए और इसका इजरायल के साथ टकराव न हो। इस सिलसिले में अमेरिकी नेताओं की पीए के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से कई बार बात हुई है।

फलस्तीनी लड़ाके और हथियारों का जखीरा किया बरामद

इस बीच इजरायली सेना ने गाजा के खान यूनिस शहर के सबसे बड़े नासेर अस्पताल का कब्जा छोड़ दिया है। सेना ने बताया है कि वहां से उसने करीब 200 फलस्तीनी लड़ाके गिरफ्तार किए हैं और हथियारों का जखीरा बरामद किया है।जब्त किए गए हथियार दवाओं के बॉक्स में छिपाकर लाए गए थे और उन्हें उन्हीं में रखा गया था। इजरायली सेना ने बताया कि उसकी कार्रवाई के दौरान अस्पताल में पूरे समय चिकित्सा संबंधी गतिविधियां जारी रहीं।

इजरायल का लेबनान में मध्य में हमला

इजरायल ने सोमवार को लेबनान के मध्य में हवाई हमला किया। इस हमले में ईरान समर्थित सशस्त्र संगठन हिजबुल्ला के दो लड़ाके मारे गए हैं। अक्टूबर 2023 से हिजबुल्ला के साथ जारी झड़पों में इजरायल का लेबनान में यह सबसे लंबी दूरी का हमला है। इजरायल ने यह हमला तब किया जब उसके एक हमलावर ड्रोन को हिजबुल्ला लड़ाकों ने मार गिराया। इजरायली सेना ने कहा है कि उसके लड़ाकू विमानों ने लेबनान की बेका घाटी में हिजबुल्ला के एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाकर उन्हें बर्बाद कर दिया।

वेस्ट बैंक के कुछ हिस्सों पर शासन करती है फिलिस्तीन

वेस्ट बैंक के कुछ हिस्सों पर फिलिस्तीनी सरकार अपना हुकुम चलाती है. हालांकि, पिछले कुछ दिनों में यहां हिंसा काफी बढ़ी है. इसके अलावा गाजा में लगातार युद्ध से शतायेह परेशान चल रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यही वजह है जिसके लिए वह इस्तीफा देने पर मजबूर हुए.इस्तीफा देते हुए शतायेह ने कहा, गाजा में फिलिस्तीनी नागरिक भूख से तड़प रहे हैं. इसके बावजूद वहां पर लगातार इजराइली हमले हो रहे हैं. यरूशलेम और वेस्ट बैंक की भी स्थिति ठीक नहीं है. यहां भी तनाव अपने चरम पर है. यही सब देखते हुए मैंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति महमूद अब्बास को सौंपा है.

महमूद अब्बास ने स्वीकार नहीं किया है इस्तीफा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने फिलहाल मोहम्मद शतायेह का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है. शतायेह का यह कदम पश्चिमी समर्थित फिलिस्तीनी नेतृत्व द्वारा उस बदलाव को स्वीकार करने का संकेत देता है, जो फिलिस्तीनी प्राधिकरण को पुनर्जीवित करने के लिए आवश्यक सुधारों में नजर आता है.

गाजा को ‘ब्लड वैली’ करार दे चुके हैं शतायेह

इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध से शतायेह काफी निराश थे. उन्होंने गाजा की स्थिति पर बयान देते हुए उसे ‘ब्लड वैली’ करार दिया था. शतायेह ने दावा करते हुए कहा था कि 7 अक्टूबर से शुरू हुए इस लड़ाई में गाजा को जन धन की बहुत हानि हुई है. स्थिति ये है कि गाजा में अब शवों को दफनाने के लिए जगह नहीं बची है.

इजराइल-गाजा युद्ध में हजारों की मौत

जैसा कि अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने वेस्ट बैंक पर इजराइल के कब्जे के कानूनी निहितार्थों पर लगभग 50 देशों की सुनवाई की, गुरुवार को दूर-दराज के इजरायली वित्त मंत्री बेजेलेल स्मोट्रिच ने गोलीबारी में मारे गए लोगों के जवाब में 3,300 से अधिक नए घर बनाने की योजना की घोषणा की.स्मोट्रिच ने कहा कि इस निर्णय से केदार बस्ती में 300 नए घरों और माले अदुमिम में 2,350 नए घरों के लिए अनुमोदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जहां हमला हुआ था. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि वह इजराइल द्वारा नई बस्तियों की घोषणा के बारे में सुनकर निराश हुई है.7 अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल पर हमास के हमले के बाद कब्जे वाले वेस्ट बैंक में हिंसा काफी बढ़ गई है, जिसमें 1,139 लोग मारे गए थे. पट्टी के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा पर इजराFल की जवाबी बमबारी में 29,000 से अधिक फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए हैं. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों का यह भी कहना है कि इसी अवधि के दौरान कब्जे वाले वेस्ट बैंक में इजराइली गोलीबारी में कम से कम 401 लोग मारे गए हैं.

फिलिस्तीनी अथॉरिटी को समझें

  • फिलिस्तीनी अथॉरिटी (PA) को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिलिस्तीनी क्षेत्रों में गवर्निंग बॉडी के रूप में मान्यता हासिल है। PA का नेतृत्व फिलिस्तीनी राष्ट्रपति करते हैं और इसकी एक लेजिस्लेटिव बॉडी है, जिसे फिलिस्तीन लेजिस्लेटिव काउंसिल कहा जाता है।
  • फिलिस्तीन में दो बड़ी पार्टियां हैं, जिनमें एक हमास और दूसरा फतह है। हमास एक हथियारबंद संगठन है और 2007 से हमास गाजा पट्टी में शासन कर रहा है। वहीं, फतह की अगुआई वाले फिलिस्तीन अथॉरिटी का वेस्ट बैंक और यरुशलम में शासन चलता है, जिसे अंतरराष्ट्रीय समर्थन हासिल है।
  • फिलिस्तीन अथॉरिटी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिलिस्तीनियों का प्रतिनिधित्व करता है। फिलिस्तीन में राजनीतिक व्यवस्था फिलिस्तीनी अथॉरिटी के तहत चलती है। फिलिस्तीन लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन (PLO) और इजराइल के बीच ओस्लो समझौते के बाद 1994 में PA को एक इंटरिम एडमिनिस्ट्रेटिव बॉडी के रूप में स्थापित किया गया था।

Back to top button