Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

बॉलवुड की बोल्ड एक्ट्रेस Urvashi Rautela ने शेयर किया रोंगटे खड़े कर देने वाला स्टंट

मुंबई – उर्वशी रौतेला, बॉलीवुड की सबसे कम उम्र की वह सुपरस्टार है, जिसकी बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं, उन्होंने कड़ी मेहनत करके खुद को सफल बनाने के लिए विदेशों और बॉलीवुड दोनों में अपना करियर बनाया. अभिनेत्री ने दर्शकों के दिलों में जगह बनाने के लिए अपनी कड़ी मेहनत की है. उर्वशी वास्तव में एक ट्रेंडसेटर है. उर्वशी सिर्फ अपनी परिश्रम और लगन की वजह से ही सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही हैं.

अभिनेत्री फिर से एक और मील के पत्थर पर पहुंच गई है क्योंकि उनके सोशल मीडिया पर 45 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जहां वह ग्लास कैपसूल में ऊपर से नीचे की ओर फिसलती हुई दिखाई दे रही है. उर्वशी ने इस जीत के जश्न में अपना एक स्टंट वीडियो डाला जिसमें Glass Capsule में वह पूरे आत्मविश्वास और खुशी के साथ फिसलती हुई दिखाई दे रही हैं, वीडियो को साझा करते हुए अभिनेत्री ने इसे कैप्शन दिया, “ओएमजीजीजीजीजी 45 मिलियन प्यार @इंस्टाग्राम पर दुनिया के शीर्ष से नीचे स्लाइडिंग. I LOVE U ALL

बता दें, उर्वशी रौतेला जिस ग्लास डोर से स्लाइड करती नजर आ रही है वह दुबई के द अड्रेस स्काई व्यू होटल में बना है.बता दें, उर्वशी की उम्र केवल 27 साल की है और उन्होंने इतनी कम उम्र में कई सारे मुकाम हासिल किए है और जब उन्होंने मिस यूनिवर्स कॉम्पिटीशन को जज किया तो उन्हें आयोजकों की ओर से 1.2 मिलियन डॉलर मिले, भारत के हिसाब से देखें तो ये राशि 8 करोड़ रुपये के आसपास होगी.

Back to top button