Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

नानी की दासरा का दमदार ट्रेलर रिलीज़ -वीडियो

मुंबई – मचअवेटेड फिल्म दासरा का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म का ट्रेलर नवाबों के शहर लखनऊ से जारी किया गया है। सुपरस्टार नानी और कीर्थि सुरेश इस फिल्म को लेकर काफी दिनों से चर्चा में हैं। फिल्म में नानी का लुक एकदम रॉ और रस्टिक है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच भी काफी बज बना हुआ है। ये फिल्म रिलीज के काफी करीब खड़ी है। मेकर्स नानी और कीर्थि सुरेश की इस फिल्म को 30 मार्च के दिन सिल्वर स्क्रीन पर लेकर पहुंच रहे हैं। ऐसे में फिल्म की रिलीज के ठीक 15 दिन पहले तेलुगु स्टार नानी और कीर्थि सुरेश की इस फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया हैं।

इसी क्रम में फिल्म की टीम के साथ नानी ने हिंदी ट्रेलर को लखनऊ में लॉन्च किया। इस खास मौके के लिए एक ट्रक तैयार किया गया था, जिस पर नानी ने पोज दिये। ट्रेलर लॉन्च की व्यापकता पर नानी ने कहा कि सिनेमा का विस्तार अब पहले से कहीं ज्यादा हो गया है और इसमें लोगों की भागीदारी भी बढ़ी है। उत्तर या दक्षिण का बंटवारा अब खत्म हो रहा है। दसरा, भारतीय दर्शकों के लिए बनायी गयी फिल्म है।

पैनडेमिक के चलते लॉकडाउन के बाद हिंदीभाषी क्षेत्रों में दक्षिण सिनेमा के कंटेंट की खपत काफी बढ़ी है, जिसके मद्देनजर साउथ के लगभग सभी प्रमुख कलाकारों और फिल्मकारों की नजरें हिंदी बाजार पर हैं। तकरीबन हर चर्चित फिल्म अब पैन इंडिया रिलीज की जा रही है। दसरा 2023 की पहली तेलुगु फिल्म है, जिसका प्रचार हिंदी पट्टी में इतने बड़े स्तर पर किया जा रहा है।

Back to top button