Close
भारत

Happy new year 2023 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी देशवासियों को नए साल की शुभकामना


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – बीती रात लोगों ने पार्टी कर नए साल का जश्न मनाया और संगीत की धुन पर नाचते दिखे। अब नए साल के पहले दिन लोग आज सबसे पहले मंदिर में पूजा करते दिखे। लोग नए साल की शुरुआत अपने करीबियों को शुभकामनाएं देकर करते हैं, इस बीच पीएम मोदी ने भी लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दी और उनके सफल और सुखमय जीवन की कामना की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सबको नए साल (New Year 2023) की शुभकामनाएं दी हैं. रविवार, 1 जनवरी को उन्‍होंने ट्वीट कर कहा, “आपका 2023 शानदार हो! यह आशा, खुशी और ढेर सारी सफलता से भरा हो. सभी को अच्‍छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिले.”

नए साल के मौके पर राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्‍होंने ट्वीट किया, ‘वर्ष 2023 हम सभी के जीवन में नई प्रेरणा, लक्ष्‍य और उपलब्धि लेकर आए. आइए हमलोग खुद को देश की एकता, अखंडता और समावेशी विकास के लिए समर्पित करें.’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को नए साल की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर नए साल की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा, “आप सभी को सन् 2023 की हार्दिक बधाई! प्रभु श्री राम की कृपा से यह नूतन वर्ष आप सभी के जीवन को सुख, समृद्धि, सौभाग्य, उत्साह और आरोग्यता से अभिसिंचित करे.”

Back to top button