Close
भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए ट्रांसमीटर 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में 91 FM रेडियो उद्घाटन किया

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 18 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 91 एफएम ट्रांसमीटरों का वर्चुअल तरीके से उद्घाटन किया। देश भर के सीमावर्ती इलाको और आकांक्षी जिलों (aspirational districts) में एफएम रेडियो कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को 84 जिलों में फैले 91 एफएम ट्रांसमीटरों का उद्घाटन PM मोदी ने किया।

इसके साथ एआईआर के साथ ट्रांसमीटरों का नेटवर्क 524 से बढ़कर 615 हो गया है। इसके जुड़ने से आकाशवाणी का दायरा देश की आबादी के 74 प्रतिशत तक और बढ़ जाएगा।प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर एआईआर को बधाई दी और कहा कि मेरे लिए, एक अतिरिक्त खुशी है कि मेरा रेडियो के साथ एक मेजबान के रूप में भी रिश्ता है।उन्होंने अपने मासिक रेडियो प्रसारण मन की बात के आगामी 100वें एपिसोड का जिक्र किया जो 30 अप्रैल को प्रसारित होगा।

मोदी ने कहा, देशवासियों से इस प्रकार का भावनात्मक जुड़ाव रेडियो के माध्यम से ही संभव हो सका। इसके माध्यम से मैं देश की ताकत और देशवासियों के बीच कर्तव्य की सामूहिक शक्ति से जुड़ा रहा। पीएम मोदी ने कहा कि ‘भारत अपने सामर्थ्य का पूरा इस्तेमाल कर पाए, इसके लिए जरूरी है कि किसी भी भारतीय के पास अवसरों की कमी न हो। आधुनिक तकनीकी को सबकी पहुंच तक बनाना इसका बहुत बड़ा माध्यम है।

आज भारत में जिस तरह गांव-गांव तक ऑप्टिकल फाइबर पहुंचाया जा रहा है। मोबाइल और मोबाइल डाटा दोनों की कीमत इतनी कम हुई है कि उसने ‘एक्सेस ऑफ इनफॉर्मेशन’ को आसान बना दिया है। बीते वर्षों में देश में जो टेक रेवोल्यूशन हुआ है उसने रेडियो और FM को नए अवतार में गढ़ा है। इंटरनेट के कारण रेडियो पिछड़ा नहीं, बल्कि ऑनलाइन FM के जरिए और पॉडकास्ट के जरिए सामने उभर कर आया है। यानी डिजिटल इंडिया ने रेडिया को नए श्रोता भी दिए हैं और नई सोच भी दी है।

Back to top button