Close
बिजनेस

शेयर बाजार हुए धड़ाम 1053 अंक से ज्यादा गिरा सेंसेक्स

नई दिल्ली – इंडियन स्टॉक मार्केट (Stock Market down) में आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है. मंगलवार को सेंसेक्स 1000 अंक से भी ज्यादा फिसलकर 71,000 के नीचे आ गया था. वहीं, निफ्टी भी आज मार्केट में 1.4 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था. आज बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी लगभग 3 फीसदी फिसल गए. आज के कारोबार के दौरान दलाल स्ट्रीट पर निवेशकों को करीब 8 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया है.

आज के कारोबार में लार्ज कैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली.निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 445.85 अंक या 2.87 अंक की गिरावट के साथ 15,073.05 अंक और निफ्टी मिडकैर 100 इंडेक्स 1,493 अंक या 3.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40,569 अंक पर बंद हुआ.कारोबारी सत्र में फार्मा को छोड़कर ऑटो, आईटी, पीएसयू, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, मीडिया और इन्फ्रा इंडेक्स गिरकर बंद हुए.

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो प्रमुख इंडेक्स में निफ्टी फार्मा के अलावा बाकी सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. निफ्टी रियल्टी 5.31 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. इसके अलावा निफ्टी मीडिया 12.87 फीसदी टूटकर बंद हुआ. पीएसयू बैंक, 4.10 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी फाइनेंशियल, एफएमसीजी, मेटल, ऑयल एंड गैस व आईटी समेत सभी इंडेक्स 1 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ.

इंडसइंड बैंक, एसबीआई, एचयूएल, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, एलएंडटी, टाटा मोटर्स, जेएसडब्लू स्टील, रिलायंस, आईटीसी, एमएंडएम, एनटीपीसी, विप्रो, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति सुजुकी, नेस्ले और इन्फोसिस के शेयर गिरकर बंद हुए हैं। वहीं, सन फार्मा, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, बजाजा फिनसर्व और टीसीएस का शेयर हरे निशान में बंद हुआ है.

इसके अलावा मार्केट में निफ्टी में एक अलग ही सेनेरियो उभरकर आया है. पिछले हफ्ते की चाल में बाजार में गिरावट देखी गई है. नुवामा ने कहा है कि इस बिकवाली से बाजार में दबाव का पता लगता है. वहीं, आगे आने वाले सत्रों में भी यह बिकवाली जारी रह सकती है. पहले निफ्टी 22,000 के आसपास ट्रेड कर रहा था. वहीं, अब यह 21,500 -21,450 की रेंज में कारोबार कर सकता है.

शेयर मार्केट में आज की गिरावट में लगभग एक तिहाई के लिए हैवीवेट काउंटर HDFC Bank की काफी हिस्सेदारी रही है. HDFC Bank के शेयरों में लगातार गिरावट के चलते बाजार में बिकवाली दिख रही है. आज भी शेयर में 3.57 फीसदी की गिरावट दिख रही है. वहीं, पिछले 5 दिनों में ये स्टॉक 14.40 फीसदी फिसला है.आज के कारोबार के दौरान सिर्फ HDFC Bank ही नहीं, बल्कि निफ्टी बैंक भी 2 फीसदी फिसल गया है. इसके अलावा IDFC First Bank के शेयरों में 6.5 फीसदी की गिरावट आई है. इंडसइंड बैंक में 5.49 फीसदी, PNB में 5.57 फीसदी, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में 3.95 फीसदी और आज SBI के शेयरों में भी 4.40 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है.

एशिया में हांगकांग का हैंग सेंग 2.63 प्रतिशत की तेज बढ़त के साथ बंद हुआ और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ.जापान का निक्केई 225 0.8 प्रतिशत गिर गया।यूरोपीय बाजार मंगलवार को जर्मनी के DAX में 0.09 प्रतिशत और फ्रांस के CAC 40 में 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. लंदन के एफटीएसई 100 में भी 0.13 फीसदी की गिरावट आई.अमेरिकी बाजारों में सोमवार को Dow, S&P 500 और नैस्डैक 0.36 फीसदी तक की बढ़त के साथ बंद हुए.

Back to top button