Close
खेल

Ind Vs SL : श्रीलंका जीतने के बाद ड्रेसिंग रूम राहुल द्रविड़ ने जो कहा आप सुनकर कहेंगे वाह! – Video

नई दिल्ली – भारत ने दूसरे वन-डे श्रीलंका को तीन विकेट से हराकर तीन मैचों की वन-डे सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। दूसरा वन-डे जीतने के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने ड्रेसिंग रूम में जबरदस्त भाषण दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने चैंपियन की तरह जवाब दिया। जीत के लिए 276 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम मंगलवार को 36वें ओवर में सात विकेट पर 193 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी। दीपक चाहर (69*) और भुवनेश्वर कुमार (19*) की 84 रन की अटूट साझेदारी से हालांकि टीम पांच गेंद शेष रहते तीन विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही।

बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) डॉट टीवी पर जारी गए गए वीडियो में द्रविड़ ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को संबोधित करते दिख रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘जाहिर है मैच के परिणाम के मामले में हम सही जगह रहे। यह अविश्वसनीय और शानदार है, लेकिन अगर हम मैच हार भी जाते तो यह संघर्ष पूरी तरह से शानदार था। आप सभी ने बहुत अच्छा किया।’ उन्होंने कहा, ‘हमने कहा था कि वे (श्रीलंका) वापसी करेंगे, हमें पता था कि हमें विरोधी टीम का सम्मान करना होगा। उनसे ऐसी प्रतिक्रिया की उम्मीद थी क्योंकि वे भी एक अंतरराष्ट्रीय टीम हैं। उन्होंने वापसी की लेकिन हमने एक चैंपियन टीम की तरह जवाब दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘हमने मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकलने का तरीका ढूंढा। आप सब ने वास्तव में अच्छा किया।’

Back to top button