x
खेल

T20-वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व खिलाड़ी DSP जोगिंदर शर्मा पर लगा मौत का आरोप


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – हरियाणा के गांव डाबड़ा के 27 वर्षीय पवन की संदिग्ध मौत मामले में परिजनों ने तीसरे दिन भी शव लेने से इंकार कर दिया।स्वजन बुधवार शाम को सिविल अस्पताल में सीएमओ कार्यालय के बाहर पार्क में धरने पर बैठे थे।गुरुवार को पवन की छोटी बहन संजू की तबीयत भी खराब हो गई, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया था।

पवन के आत्महत्या प्रकरण

गांव डाबड़ा के पवन के आत्महत्या प्रकरण में परिजनों ने चौथे दिन भी शव नहीं उठाया। परिजनों ने नागरिक अस्पताल परिसर में शुक्रवार से रात का धरना भी शुरू कर दिया। मृतक की मां ने एएसपी से कहा कि पुलिस पहले आरोपियों को गिरफ्तार करे, उसके बाद हम शव का अंतिम संस्कार करेंगे। आजाद नगर थाना पुलिस ने 2 जनवरी को पूर्व क्रिकेटर एवं डीएसपी जोगेंद्र शर्मा समेत 6 नामजद के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया था। तीन जनवरी को पुलिस ने केस में एससी-एसटी एक्ट भी जोड़ दी थी।

पवन की मां ने तत्कालीन डीएसपी एवं क्रिकेटर रहे जोगेंद्र शर्मा पर आरोप

पवन की मां ने तत्कालीन डीएसपी एवं क्रिकेटर रहे जोगेंद्र शर्मा पर भी मामले में भी अजयबीर, ईश्वर झाझड़िया, प्रेम खाती, राजेन्द्र के साथ मिलकर उनके बेटे को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।एफआइआर में भी जोगिंद्र शर्मा नाम लिखवाया हुआ है. हालांकि, परिजनों ने एएसपी के सामने एससीएसटी एक्ट की धारा भी जोड़ने समेत 9 मांगें रखी थी।उन्होंने नियमानुसार सभी मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया था।इसके बाद भी तुरंत आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े रहे।देर रात तक धरना जारी था।

डीएसपी की बातों से संतुष्ट नहीं हुए तो एएसपी ने मांगे सुन दिया आश्वसन

सीएमओ कार्यालय के बाहर पार्क में धरने पर बैठे पवन के स्वजन से मिलने डीएसपी अशोक कुमार पहुंचे। उन्होंने परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि अगर आप हिसार पुलिस की जांच संतुष्ट नहीं है तो हिसार मंडल के अंदर आने वाले अन्य चार जिलों में किसी भी अधिकारी से जांच करवा सकते है। ऐसे में स्वजन ने डीएसपी की बातों पर असंतुष्टि जताते हुए एएसपी से ही मामले की जांच करवाने और बात करने की बात कही। करीब आधे पौने घंटे बाद एएसपी डॉ. राजेश कुमार मोहन स्वजन के पास पहुंचे। उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि वो तुरंत प्रभाव से मामले की स्वंय जांच करेंगे।

सीएमओ कार्यालय के बाहर पार्क में धरने पर बैठे परिजन

सीएमओ कार्यालय के बाहर पार्क में धरने पर बैठे पवन के परिजन से मिलने डीएसपी अशोक कुमार पहुंचे।उन्होंने परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।साथ ही कहा कि अगर आप हिसार पुलिस की जांच संतुष्ट नहीं है तो हिसार मंडल के अंदर आने वाले अन्य चार जिलों में किसी भी अधिकारी से जांच करवा सकते हैं।ऐसे में परिजनों ने डीएसपी की बातों पर असंतुष्टि जताते हुए एएसपी से ही मामले की जांच करवाने और बात करने की बात कही।करीब आधे पौने घंटे बाद एएसपी डा. राजेश कुमार मोहन परिजन के पास पहुंचे।उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि वो तुरंत प्रभाव से मामले की स्वंय जांच करेंगे।

पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाया जाए

आजाद नगर थाना में 2020, 2021 में दर्ज तीन मामलों में जांच कर तुरंत आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा। मार्च 2023 में सिरसा एसपी को दी गई शिकायत के मामले में जांच करवाकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाया जाए। परिवार के सदस्य को सरकारी विभाग में नौकरी दी जाए। 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद की जाए। सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए आर्म्स लाइसेंस बनवाया जाए। पीड़ित परिवार की एक बेटी और एक बेटा पढ़ाई कर रहे है, उनकी मदद की जाए। मृतक युवक के दाह संस्कार का खर्चा भी प्रशासन की ओर वहन किया जाए।आजाद नगर के थाना प्रभारी संदीप कुमार ने कहा कि पवन की आत्महत्या के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। परिजन तत्कालीन डीएसपी पर भी आरोप लगा रहे है। अभी मामले की जांच की जा रही है।

Back to top button