Close
मनोरंजन

काजोल के सामने आखिर हार गए अजय देवगन -देखे वीडियो

मुंबई – अजय देवगन और काजोल क्यूट कपल अपने फनी एक्टिविटी से समय-समय पर अपने चाहने वालों का मनोरंजन करते हुए देखा जाता है. कुछ ऐसा ही एक बार फिर से अजय देवगन द्वारा शेयर किये गए एक वीडियो में भी देखने को मिल रहा है. जी हां! एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लविंग वाइफ काजोल संग एक बेहद दिलचस्प वीडियो शेयर किया है।

अजय इस वीडियो को फैंस के साथ शेयर करते हुए कैप्शन में कजोल को टैग करते हुए लिखा, ‘अरे, @kajol ने मुझे हरा दिया’. अजय के इस पोस्ट को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं वीडियो देखकर फैंस हंस-हंस के लोटपोट हो रहे हैं. एक्टर के इस पोस्ट पर आधे घंटे के अंदर एक लाख 41 हजार से ज्यादा लोगों रिस्पॉन्स किया है.

इस वीडियो में उन्होंने स्मोकिंग को लेकर वीडियो शेयर किया है. पोस्ट में दो वीडियो के क्लिक को एक साथ जोड़कर शेयर किया गया है. वीडियो के पहले क्लिप में काजोल देखती हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि काजोल फोन पर किसी से बात कर रही होती हैं, तभी एक महिला आती हैं और कहती हैं, मैम यहां स्मोकिंग करना मना है. महिला की बात सुनकर काजोल सिगरेट दिखाते हुए कहती हैं, जली है क्या? महिला कहती जवाब में कहती है नहीं, फिर काजोल तेवर दिखाते हुए कहती हैं तब!

Back to top button