Close
भारत

Earthquake in Jammu Kashmir:जम्मू कश्मीर के कारगिल में 4.3 की तीव्रता का भूकंप


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – जम्मू-कश्मीर के अंतर्गत कारगिल में आज सुबह सात बजकर 22 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। सुबह-सुबह भूकंप आने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग घरों से बाहर निकल आए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार रिक्टर स्केल पर 4.3 की तीव्रता आंकी गई है। भूकंप से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

कारगिल में भूकंप के झटके

कारगिल में भूकंप के झटके महसूस किए गए है, जिससे लोगों में अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि लोगों ने आसमान तक घूमते हुए देखा। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है। बताया जा रहा है कि भूकंप सुबह करीब सवा 7 बजे आया।जैसे ही लोगों को घर के दरवाजे और पंखे हिलते नजर आए, लोग घरों से बाहर की ओर दौड़े। जोरदार गड़गड़ाहट भी सुनाई दी। कारगिल में अचानक मौसम भी खराब हो गया। हालांकि किसी तरह के जानी और माली नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने भूकंप आने की पुष्टि की और इसकी तीव्रता का अनुमान लगाया।

रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता

जारी बयान में कहा गया है कि, भूकंप के निर्देशांक अक्षांश 33.36 डिग्री उत्तर और देशांतर 76.65 डिग्री पूर्व हैं। बयान में आगे कहा गया कि, ”भूकंप पृथ्वी की परत के 10 किलोमीटर अंदर आया और इसका केंद्र जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में था।” कारगिल में भूकंप: तीव्रता 4.3 लद्दाख में रिक्टर स्केल का असर, किसी के हताहत होने की खबर नहीं।याद दिला दें कि कश्मीर में पिछले दिनों भूकंप ने जमकर कहर बरपाया है। 8 अक्टूबर 2005 को, रिक्टर पैमाने पर 7.6 तीव्रता के भूकंप में जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के दोनों ओर 80,000 से अधिक लोग मारे गए।

19 अप्रैल को भी आया था भूकंप

वहीं 19 अप्रैल की सुबह भी जम्मू-कश्मीर के कारगिल और लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस दौरान रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई। जम्मू-कश्मीर में बार-बार आ रहे भूकंप के चलते लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं 18 अप्रैल की रात जम्‍मू कश्‍मीर के किश्‍तवाड़ में भूकंप के झटके महसूस हुए। उस दौरान रिक्‍टर स्‍केल पर इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई।

Back to top button