Close
लाइफस्टाइल

स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है घी,ऐसे करे उपयोग

नई दिल्ली – हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसकी स्किन ग्लो करे और हमेशा शीशे जैसी चमकदार बनी रहे। इसके लिए महिलाएं कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। हालांकि हर बार मन चाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि हर भारतीय किचन में कई ऐसी चीजें उपलब्ध है जिसका इस्तेमाल कर स्किन को ग्लोइंग बनाया जा सकता है। इसी में से एक है घी। घी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। ये सेहत को जितना फायदा पहुंचाता है उतना ही ये स्किन को भी लाभ पहुंचाता है। घी का इस्तेमाल कर आप अपनी स्किन को शीशे जैसा चमकदार बना सकते हैं।

घी त्वचा के लिए एक बेहतरीन नैचुरल मॉइस्चराइजर है. इसमें उच्च स्तर के फैटी एसिड होते हैं, जो नमी को लॉक करने और आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड रखने में मदद करते हैं। घी में स्क्वालीन भी होता है, ये नैचुरल एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को फ्री रैडिकल्सऔर ऑक्सीडेटिव क्षति से बचाने में मदद करता है। स्किन पर घी लगीने से त्वचा और ज्यादा सॉफ्ट हो जाती है।

स्किन टैन की समस्या को दूर करने के लिए घी का इस्तेमाल काफी फायदेमंद माना जाता है। चेहरे से टैनिंग और दाग धब्बे दूर करने के लिए 2 चम्मच घी में आधा चम्मच हल्दी मिलाएं। इसके बाद इस फेस पैक को चेहरे पर अप्लाई करें। 20 मिनट के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। जल्द रिजल्ट दिखेगा।

Back to top button