Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

रणबीर-आलिया की शादी में सिक्योरिटी बेहद टाइट, लीक नहीं होगी एक भी फोटो, फोन के कैमरे पर लगाए स्टिकर

मुंबई – रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. नीतू कपूर और ऋषि कपूर के खास दिन को उन्होंने आज एक बार फिर से यादगार बना दिया. 43 साल पहले आज के ही दिन यानी 13 अप्रैल 1979 को नीतू- ऋषि ने सगाई कर एक-दूसरे का साथ हमेशा देना का वादा किया था. शादी से पहले होने वाली रस्मों की शुरुआत आज से हो रही हैं.

मम्मी नीतू बेटी रिद्धिमा और नातिन समायरा के साथ वेन्यू पर पहुंच गए हैं, वहीं रणबीर की बुआ भी सज-धजकर भतीजे की शादी में शामिल होने पहुंच चुकी हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि शादी की रस्मों तस्वीरों की झलक अंदर से आपको मिल पाएंगी तो जान लीजिए कि रणबीर कपूर के घर की सिक्योरिटी बहुत टाइट है.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की चर्चाएं जब से तेज हुई हैं, तब से आरके स्टूडियो और रणबीर के घर की वीडियोज खूब वायरल हो रही हैं. तैयारियों के वीडियो देख फैंस अब उनकी शादी की रस्मों की तस्वीरों का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन दोनों फैमिली बिलकुल नहीं चाहते की शादी की तस्वीरें या वीडियो लीक हो, इसलिए दोनों ने सिक्योरिटी के चलते खास इंतजाम (Alia-Ranbir Wedding Security) किए हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

पैपराजी विरल भयानी ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर रणबीर के घर की सिक्योरिटी का हाल बयां किया हैं. रणबीर के घर ‘वास्तु’ के घर के बाहर बाउंसर खड़े हैं. जो घर के अंदर जानें वाले के फोन के कैमरे पर स्टिकर लगा रहे हैं. ताकी कोई फोन के कैमरे से वीडियो या तस्वीरें लेकर लीक न कर दे.

Back to top button