x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

नौ साल तक बिस्तर पर ही पड़ी रहीं मधुबाला, नाक और मुंह से निकलता रहता था खून, दिलीपकुमार जाते थे देखने


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस मधुबाला का जन्मदिन है। वैलेंटाइन्स डे के दिन जन्मी मधुबाला और दिलीप कुमार का प्यार अधूरा रह गया था। दोनों के प्यार में दरार की वजह बनी फिल्म नया दौर। इस फिल्म के कारण दिलीप कुमार मधुबाला के पिता से नाराज थे। मधुबाला की बहन मधुर भूषण के मुताबिक दिलीप कुमार ने मधुबाला के सामने अपने पिता को छोड़ने की शर्त रखी थी।

मधुबाला एक ऐसी हीरोइन रहीं जिनके चर्चे बॉलीवुड ही नहीं बल्कि विदेशों और हॉलीवुड में भी फैले हुए थे। मधुबाला ने अपने करियर में उस समय के सफल अभिनेता अशोक कुमार, रहमान, दिलीप कुमार और देवानंद जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया था।मधुबाला की खूबसूरती जितनी चर्चा में रही उतनी ही चर्चा में रही उनके इश्क की। उस जमाने में मधुबाला और दिलीप कुमार ने 9 साल एक दूसरे से प्यार किया, लेकिन मंजिल नहीं मिली और रास्ते जुदा हो गए।

सफलता मुधबाला के कदम चूम रही थी तो वहीं दूसरी ओर गंभीर बीमारियां काल बनकर उनके साथ चल रही थीं। मधुबाला को एक दो नहीं बल्कि कई गंभीर बीमारियां थीं, जिनके चलते ना सिर्फ मधुबाला का करियर खत्म हो गया बल्कि इसने उनकी जिंदगी को लील लिया। मधुबाला के दिल में छेद था। इसके अलावा उनके शरीर में आवश्यक मात्रा से ज्यादा खून बनने लगता था और ये खून उनकी नाक और मुंह से बाहर आता था।

नौ सालों तक वो बिस्तर पर ही पड़ी रहीं। इसी दौरान उन्होंने कुशोर कुमार से शादी की। किशोर कुमार जब मधुबाला के इश्क में गिरफ्त हुए उस वक्त वो शादीशुदा थे। शादी से पहले भी किशोर कुमार को मधुबाला की बीमारी के बारे में पता था लेकिन बात इतनी गंभीर होगी ये वो नहीं जानते थे।

आखिरी नौ साल में बेहद गिने चुने लोग ही उनका हाल चाल जानने के लिए उनके घर जाते रहे थे। इसमें दिलीप कुमार का परिवार भी शामिल था। डॉक्टर्स के मना करने के बाद भी मधुबाला 9 साल तक जीवित रहीं। आखिरी दिनों में मधुबाला ने तैयार होना भी छोड़ दिया था। मधुबाला की मौत 23 फरवरी 1969 को महज 36 साल की उम्र में हो गई थी।

Back to top button