x
मनोरंजन

‘पोचर’ का ट्रेलर रिलीज,हाथी दांतों की तस्करी की दिलचस्प कहानी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – एमी अवॉर्ड विनर फिल्म प्रड्यूसर रिची मेहता निर्देशित सीरीज ‘पोचर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसकी कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। इस सीरीज में निमिषा सजयन, रोशन मैथ्यू और दिब्येंदु भट्टाचार्य लीड रोल में हैं। ‘पोचर’ का प्रॉडक्शन ऑस्कर विजेता और फाइनेंस कंपनी क्यूसी एंटरटेनमेंट ने किया है। क्यूसी एंटरटेनमेंट ने ही जॉर्डन पील की ‘गेट आउट’ और स्पाइक ली की ‘ब्लैकक्लांसमैन’ जैसी हिट फिल्में दी हैं।

क्या दिखाया गया है ‘पोचर’ के ट्रेलर में

पोचर सच्ची घटनाओं पर आधारित सीरीज है। ट्रेलर के अनुसार, 90 के दशक की शुरुआत में केरल में हाथियों की निर्मम और लगातार हो रही हत्या की कहानी इस सीरीज में देखने को मिलने वाली है। जिसके बाद फॉरेस्ट डिपार्टमेंट मिनिस्टर इस मामले पर जांच शुरू करने के लिए कहते हैं। जांच शुरू होने के बाद इस बात का पता चलता है कि ये काम हाथी दांत का अवैध शिकार करने वाले गिरोह का है। इसके बाद पुलिस वाले इस गिरोह को पकड़ने में लग जाते हैं। अब ये तो सीरीज देखने के बाद ही पता चलेगा कि कैसे पुलिस इस गिरोह के आरोपियों को पकड़ती हैं।

आलिया भट्ट भी हैं सीरीज का हिस्सा

बता दें कि अपनी प्रोडक्शन कंपनी ‘इटरनल सनशाइन’ के जरिए आलिया बतौर एग्जीक्यूटिव निर्माता इस सीरीज का हिस्सा बनी हैं। सीरीज से जुड़ने पर आलिया भट्ट ने खुशी जताते हुए कहा था, ‘इस बेहद महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना मेरे और मेरे प्रोडक्शन हाउस ‘इटरनल सनशाइन’ की पूरी टीम के लिए बहुत सम्मान की बात है। रिची की ये सीरीज बहुत ही अहम मुद्दे पर है। इसकी कहानी ने मुझे बहुत प्रभावित किया है। जब मुझे मालूम चला कि ये सच्ची घटना पर आधारित है तो हैरान रह गई। उम्मीद है कि ‘पोचर’ के जरिए लोग सच्चाई से रूबरू होंगे।

कब रिलीज होगी सीरीज

इनवेस्टिगेटिव क्राइम ड्रामा सीरीज पोचर का प्रीमियर 23 फरवरी, 2024 को प्राइम वीडियो पर होने वाला है। साथ ही यह सीरीज हिंदी, मलयालम और इंग्लिश भाषा में स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। इस सीरीज में रोशन मैथ्यू, निमिषा सजयन और दिब्येंदु भट्टाचार्य मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देने वाले हैं।

Back to top button