Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

प्रोजेक्ट के’ से प्रभास का फर्स्ट लुक हुआ आउट,यूजर्स ने दिया रिएक्शन

मुंबई – प्रभास और दीपिका पादुकोण की जोड़ी जल्द ही ‘प्रोजेक्ट के’ में नजर आएगी. हाल ही में फिल्म से एक्टर का पहला लुक सामने आया है. जो फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.प्रभास की लास्ट रिलीज फिल्म आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। लेकिन इसके बावजूद उनके फैंस उनकी आगामी फिल्म प्रोजेक्ट के से काफी उम्मीद लगाकर बैठे हैं। दीपिका पादुकोण के बाद अब हाल ही में मेकर्स ने फिल्म प्रोजेक्ट के से प्रभास का लुक भी आउट किया जिस पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।

आज यानि 19 जुलाई को फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक आउट हो चुका है. जिसे देखकर फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ गई हैं. प्रभास का ये लुक अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस फिल्म में पहली बार उनकी और दीपिका पादुकोण की जोड़ी फैंस को नजर आएगी। इस फिल्म से पूरी स्टारकास्ट की झलक 21 तारीख को फैंस को देखने को मिलेगी। कुछ समय पहले ही वैजयंती मूवीज ने फैंस की बेसब्री बढ़ाते हुए बताया था कि जल्द ही फिल्म से प्रभास का पहला लुक ऑडियंस के सामने आने वाला है और अब वह पल आ चुका है, क्योंकि मेकर्स ने फिल्म से प्रभास का पहला लुक आउट कर दिया है।

‘प्रोजेक्ट के’ से प्रभास का फर्स्ट लुक प्रोडक्शन हाउस वैजयंती मूवीज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. जिसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया कि, “हीरो का उदय होता है..अब से, गेम बदल जाता है. ये #ProjectK से रिबेल स्टार #प्रभास है. इस पोस्टर में प्रभास एक फिर दमदार किरदार में दिखाई दे रहे हैं. उनके बाल बढ़े हुए है. एक्टर का ये लुक फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और कमेंट में उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. प्रभास के इस पोस्टर को देखने के बाद फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कोई फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताते हुए मास एंटरटेनर बता रहा है, तो वहीं कुछ यूजर्स को ‘प्रोजेक्ट के’ से प्रभास का पोस्टर कुछ खास रास नहीं आ रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “ऑल द बेस्ट प्रभास सर, उम्मीद करते हैं प्रोजेक्ट के ब्लॉक बस्टर साबित हो”।

Back to top button